आचार्य विवेक सागर महाराज का मंगल प्रवेश
नसीराबाद( रोहित जैन) – जैन आचार्य विवेक सागर महाराज का सोमवार को नगर में मंगल प्रवेश हुआ। आचार्य विवेक सागर महाराज सोमवार को अपने संघस्थ ऐलक प्रमाण सागर व क्षुल्लक विभद्र सागर महाराज के साथ ग्राम बीर से विहार कर सायं नसीराबाद पहुंचे। जहां जैन समाज की ओर से उनका बस स्टैंड पर स्वागत कर उन्हें ढोल-ढमाको के साथ जुलूस के रूप में सदर बाजार स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर लाया गया।