सीएम की दावेदारी के बीच बाबा का वीडियो वायरल बोले- बंगाल-कर्नाटक चलें जाएं गुंडे बदमाश
राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिली है। परिणाम आने के बाद से ही कोई मंत्री तो कोई मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहा है। ऐसे ही नवनिर्वाचित विधायक बालकनाथ हैं। उन्हे राज्य में मुख्यमंत्री के पद का दावेदार भी माना जा रहा है। तिजारा से विधानसभा का चुनाव जीतने वाले सांसद बाबा बालकनाथ की भी खूब चर्चा हो रही है। राजस्थान के योगी कहे जाने वाले बालकनाथ को लेकर कहा जा रहा है कि भाजपा उत्तर प्रदेश की तरह राजस्थान में भी एक भगवाधारी महंत को मुख्यमंत्री बना सकती है। हिंदुत्ववादी अजेंडे पर आक्रामक तरीके से बोलने वाले फायरब्रांड नेता बाबा बालकनाथ को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है। उनकी तस्वीरें और प्रचार के दौरान दिए गए उनके भाषणों के अंश भी खूब वायरल हो रहे हैं।
बालक नाथ का वह वीडियो भी खूब पसंद किया जा रहा है जिसमें वह राजस्थान के गुंडों को प्रदेश छोड़ने की चेतावनी दे रहे हैं। इस वीडियो में बालकनाथ कहते हैं कि गुंडे बंगाल या कर्नाटक (गैर भाजपा शासित) का राशन कार्ड बनवा लें।
क्या है वीडियो में? वीडियो में बाबा बालकनाथ कहते हैं, मैं कहना चाहता हूं उन सब लोगों से, इन गुंडे, मवाली, बदमाशों, प्रॉपर्टी के दलालों से, इन कांग्रेस के भ्रष्टाचारी नेताओं से, समय से अपना राशन कार्ड बंगाल का, कर्नाटक का बनवा लो। बीजेपी की सरकार आने वाली है। तुम लोगों को राजस्थान में छुपने की जगह नहीं मिलेगी। एक एक अपराधी को, जिन लोगों ने हमारी माताओं-बहनों की इज्जत को सरेआम किया है, उनको सजा दिलाकर हम राजस्थान की जनता को न्याय दिलाने का काम करेंगे।राजस्थान में चुनाव नतीजे सामने आने के बाद से ही बहुत से युवाओं और हिंदुत्ववादी विचारधारा के लोगों ने बाबा बालकनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सोशल मीडिया पर वकालत शुरू कर दी है। रविवार से ही बाबा लगातार ट्रेंड में बने हुए हैं। एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल सर्वे में भी बाबा बालकनाथ का नाम अशोक गहलोत के बाद दूसरे नंबर पर जनता की पसंद के तौर पर सामने आया था।
Source – EMS