Crime News: अरनियापीथा मंडी में दिन दहाड़े व्यापारी के 7 लाख रुपए से भरा हुआ बैग ले उड़े बदमाश
अपराधी पकड़ने व रूपये जप्त करने पर पुलिस पार्टी को व्यापारी द्वारा 51हजार रूपए पुरुस्कार देने की घोषणा की
जावरा (राजकुमार हरण) गत शुक्रवार अरनिया पीथा जावरा की शहीद नरेन्द्रसिंह चंद्रावत कृषि उपज मंडी में दिनदहाड़े 7 लाख रुपए की चोरी की वारदात हो गई। मंडी व्यापारी के अनाज प्लेटफार्म पर रखे ड्रम का नकुचा तोड़कर बदमाश उसमें रखा नोटों से भरा बैग उड़ाकर ले गए। वहीं सीसीटीवी कैमरे में तीन से पांच बदमाश चोरी कर 2 बाइक से जाते हुए कैद हुए हैं। वारदात के बाद व्यापारी ने ओद्योगिक क्षेत्र थाना पर शिकायत दर्ज करवाई, पुलिस व सीएसपी मौके पर पहुंचे । मंडी में कई खैरची व्यापारी, हम्माल व तुलावटी बैगर आईडी कार्ड के काम करते है, ऐसे में कौन मंडी कर्मचारी है कोन बदमाश इसका पता नहीं चल पाता है।
मण्डी में भाग्यलक्ष्मी फर्म के संचालक राकेश ओरा जैन ने बताया कि अरनियापीथा मंडी में अनाज के प्लेटफार्म पर सभी व्यापारियों ने अपने अपने ड्रम रखे है, जिसमें वे कागजात व नोट रखते है, शुक्रवार को उन्होने अपने ड्रम में 7 लाख रुपए से भरा नोट का झोला रखा था और ऊपर से ताला लगाया था और दोपहर 2 बजे नीलामी में गया था, दोपहर बाद जब उसने आकर देखा तो ड्रम का ताला व नकुचा टुटा हुआ मिला और नोट का बैग गायब था। जिसकी शिकायत पुलिस थाना पर की तथा व्यापारी व्होरा ने बताया की जो भी पुलिस टीम अपराधी पकड़ कर रुपया बरामद करेगी उस पुलिस पार्टी को वे सम्मान पूर्वक 51000 रूपये का पुरस्कार देगें।