होंडा आने वाले समय में इलेक्ट्रिक बाइक इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च करने जा रही

Honda is going to launch electric bike in the Indian automobile market in the coming time.

टू व्हीलर बाजार में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल के कई विकल्‍प मौजूद हैं। कई स्कूटर और बाइक्स अब इलेक्ट्रिक अवतार में आपको नजर आ जाएंगे। इसी को देखते हुए लंबे समय से होंडा एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की मांग की जा रही थी।
कुछ समय पहले इसको लॉन्च करने की भी बातें सामने आई ‌थीं। लेकिन अब कंपनी पहले इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर प्लान कर रही है। खबर है कि होंडा आने वाले समय में इलेक्ट्रिक बाइक इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च करने जा रही है।जानकारी के अनुसार होंडा 2024 में ही अपनी एक बाइक को भारतीय बाजार में उतार देगी। इसके बाद इसे जापान और यूरोप में भी लॉन्च किया जाएगा। इस मोटरसाइकिल में कई तरह की खासियत भी होंगी जो इसे पूरी तरह से अलग बनाएंगी।
आइये आपको बताते हैं ये कैसे दूसरी गाड़ियों को टक्कर देगी। होंडा ने बाइक में बेहतरीन टेक्नोलॉजी दी है और ये बाइक स्वैपेबल बैट्री के साथ दी जाएगी। जिसके चलते इसके साथ आपको रेंज की समस्या नहीं होगी। इस बात की जानकारी होंडा मोटरसाइकिल और पावर प्रोडक्ट्स इलेक्ट्रिफिकेशन बिजनरेस डवलपमेंट यूनिट के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डाइकी मिहारा ने कहा कि 2024 में कंपनी इंडिया में स्वैपेबल बैटरी वाली एक मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी और इसके बाद इसको जापान और यूरोप में भी पेश किया जाएगा।
गौरतलब है‌ कि होंडा 2030 तक 30 नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें ग्लोबली लॉन्च करने जा रही है। इन बाइक्स में एडवांस कनेक्टिविटी के साथ ही ओटीए अपडेट और डाटा कले‌क्‍शन सिस्टम जैसी टेक्नोलॉजी दी जाएंगी। बाइक्स की रेंज को भी काफी बेहतर बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि कंपनी स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ ही इसका इंफ्रास्ट्रक्चर भी देश में डवलप करेगी। वहीं कंपनी आने वाले समय में एलएफपी बैटरी सेल का यूज मोटरसाइकिलों में करेगी।

Source – EMS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button