85 लाख आबादी के लिए नर्मदा के चौथे चरण की तैयारी – भार्गव
संपादक समूह के कार्यक्रम में महापौर ने बताई शहर के भविष्य को लेकर रुपरेखा
इंदौर। शहर को अगले पचास सालों के लिए आबादी के हिसाब से तैयार करना नगर निगम के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। २०४० तक शहर की आबादी ८५ लाख के आसपास होगी और इसके लिए सबसे पहले आधारभूत संराचना और पानी की व्यवस्था बड़ा मुद्दा है और इसीलिए नर्मदा के चौथे चरण का काम हमने शुरु कर दिया है। केंद्र और राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। आने वाले समय में इंदौर सोलर सिटी के रुप में भी अपनी पहचान कायम करने जा रहा है।
यह बात महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर संपादक समूह के संपादकों और वरिष्ठ पत्रकारों के बीच अनऔपचारिक चर्चा में कहीं वहीं संपादक समूह के मिलन समारोह में जनसंपर्क संयुक्त संचालक आर.आर. पटेल भी मौजूद थे। जिनका पदोन्नति होने पर सम्मान किया गया। महापौर ने कहा कि कई योजनाएँ शहर के हित में प्रारंभ होती है और समय पर पूरी नहीं हो पाती है। इन दिनों पूरे शहर में ड्रेनेज लाइन को लेकर खोदी गई सड़कों से आम लोगों को दिक्कत हो रही है यह कार्य अमृत योजना के तहत पूरे शहर में किया जा रहा है। जिसको जल्द पूरा किया जाएगा। जिससे आने वाले पचास सालों में शहर का ड्रेनेज सिस्टम को लेकर आने वाली समस्याओं का निराकरण हो जाएगा। एक साल में साढ़े तीन सौ किमी ड्रेनेज पाइपलाइन डाली जा चुकी है वही आने वाले समय में इंदौर सोलर सिटी के रुप में भी अपनी पहचान स्थापित करेगा। अगले कुछ सालों में यह उपलब्धि भी शहर के खाते में जुड़ जाएगी। रिजनल पार्क को भी प्रदेश का सबसे एम्यूजमेंट पार्क के रुप में बनाने के लिए नगर निगम टैंडर जारी कर चुका है।
कार्यक्रम में संपादक समूह की ओर से गतिविधियों की जानकारी वरिष्ठ पत्रकार नवनीत शुक्ला ने दी। महापौर का स्वागत समूह के संरक्षक क्रांति चतुर्वेदी और अभिलाष शुक्ला ने किया। वहीं आर.आर. पटेल का सम्मान आलोक ठक्कर और शक्तिसिंह परमार ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार ललित उपमन्यु, विनय तिवारी, दीपक शर्मा, एहतियाब शेख, नितेश पाल, मनोहर राजपूत,अनिल कर्मा, नाज पटेल, अभिषेक मिश्रा, दीपक यादव, राकेश मेहता, राजेंद्र गुप्ता और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रियंका पांडे ने माना और आयोजन की जानकारी समन्वयक मुजीब खान ने दी।