शीतल तीर्थ रतलाम में जैन पत्रकारों का राष्ट्रीय अधिवेशन 20-21 जनवरी को, तैयारियां शुरू
शीतल तीर्थ ,रतलाम 12, दिसंबर। श्री दिगंबर जैन धर्म स्थल, शीतल तीर्थ, रतलाम में 12 दिसंबर को प्रातः 9 बजे शीतल तीर्थ अधिष्ठाता डा . सविता जैन की अध्यक्षता में जैन पत्रकारों का अधिवेशन 20-21 जनवरी को आयोजित अधिवेशन के सम्बन्ध में जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप जैन जयपुर ने चर्चा की एव॔ अधिवेशन की तैयारियां
शुरू कीं।
जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर ने अवगत कराया कि अधिवेशन में सम्पूर्ण देश से जैन पत्रकार, लेखक, संपादक व सम्वाददाता,विद्वान शामिल होंगे ।सम्पूर्ण क्षेत्र का अवलोकन किया,अधिवेशन स्थल,आवास, भोजन स्थल आदि का चयन किया ।
डाॅ.सविता जैन ने कहा कि यह क्षेत्र परम पूज्य आचार्य श्री योगेन्द्र सागर जी महाराज की प्रेरणा व आशीर्वाद से बना है,20 फरवरी से 24 फरवरी तक भव्य पंचकल्याणक महामहोत्सव परम पूज्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ सानिध्य में होगा जिसमें देश-विदेश के गुरू भक्त व श्रेष्ठी भाग लेंगे।
—– उदयभान जैन जयपुर