ये दुनिया है, एक ठग के खुश होता है और एक ठगा के खुश होता है – आ.विहर्ष सागर जी महाराज

इंदौर। मोदी जी की नसिया , इंदौर में आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि हमारा जीवन आज का नहीं है , वो सारी प्रतिक्रिया पिछले जन्म से जुड़ी हुई है। पिछले जन्म में किए गए पुण्य के हिसाब से ही हमको शरीर मिलेगा । आपकी कुंडली पिछले जन्म के कर्मों के आधार पर बनी है , आप किसी को दोष क्यों देते हो ? पिछले जन्म में जैसा किया वैसा इस जन्म में भुगतना पड़ेगा । जैसा आप बुक करवा कर आए हो वैसे ही जीना पड़ेगा।
गुरुदेव ने कहा कि आप जिस दिन पैदा होते हो उस दिन को जन्मदिन मानते हो , किंतु आपका सही जन्मदिन तो जब आपने गर्भ में प्रवेश किया वो है ,आपका सही जन्मदिन है, जो मनाते हो, वह झूठा है। अतः कोई भी पंडित या कंप्यूटर आपके बारे में गलत ही जानकारी देगा।
आचार्य श्री जी ने कहा कि पिछले जन्म में जो कमियां रह गई थी, उन्हें इस जीवन में संभाल लो, ताकि अगले जन्म में गड़बड़ी न हो, यही कर्म सिद्धांत है । आपने कहा कि
अपनी करनी आप करें, सर ओरण के धरता
यह हमारी आदत में है करा आपने और दोष दूसरे को दे रहे हो। आपने कहा कि यह संत पैकेज बनाने वाले एजेंट हैं, ये आर्डर लेकर देंगे। सभी धार्मिक क्रियाएं श्रावक बन के करो, पैकेज अच्छा बनाओ, ताकि अगला जन्म अच्छा हो। गुरुदेव ने कहा कि
ये दुनिया है, एक ठग के खुश होता है और एक ठगा के खुश होता है
धर्म हमें जीना सिखाता है।
श्री विजयेश सागर जी महाराज ने कहा कि परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है । गुरु को देखकर जीवन में परिवर्तन आता है। हमने उन्हें देखकर मान, माया, लोभ, मायाचारी छोड़ दी। हम प्रत्येक धार्मिक कार्य भगवान बनने के लिए करते हैं। हमें जीवन में नौ चीजों का त्याग करना चाहिए, वे है – चार कषाय और पांच पाप, यदि हम ऐसा करते हैं तो हम भी भगवान बन सकते हैं।
मुनि श्री विश्व हर्ष सागर जी महाराज ने आचार्य श्री जी की आठ द्रव्यों से पूजा करवाई।
अखिल भारतवर्षीय जैन युवा परिषद के 551 सदस्य शिखर जी की यात्रा पर जा रहे हैं, उनके अध्यक्ष अर्पित वाणी व महामंत्री नितेश मोदी के नेतृत्व में सभी यात्रियों ने आचार्य श्री से आशीर्वाद लिया और यात्रा के फोल्डर का विमोचन भी करवाया।
इस अवसर पर समाज श्रेष्ठी , विमल अजमेरा, नेमी बड़कुल , सतीश जैन, कमल काला , वितुल अजमेरा, विपेश जैन, सहित सैकड़ों समाज जन मौजूद थे।
उसी अवसर का चित्र संलग्न है
सतीश जैन (इला बैंक)
प्रचार प्रमुख

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button