नवाचार के साथ इंदौर में पहली बार पूर्ण एयर कंडीशन्ड हॉल में फुड एक्सपो का आयोजन
खाद्य पदार्थोकी नईश्रृंखला व आधुनिक मशीनरी एवं तकनीकी का *भव्य प्रदर्शन -
8 अक्टूबर को एक्सपों का अंतिम दिन
एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री योगेश मेहता ने बताया कि इंदौर इन्फोलाईन प्रा. लि. द्वारा एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के सहयोग एवं एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के अनुमोदन से 3 दिवसीय भव्य इंदौर फुड एक्सपो का आयोजन लालबाग परिसर में एयर कन्डीशन डोम में किया जा रहा है जिसे बहुत ही अच्छे प्रतिसाद के साथ फुड क्षेत्र में नये अवसरों का लाभ विजिटर्स को मिल रहा है। आपने बताया कि इसमें फुड प्राडक्ट की रेडी टू कुक एवं रेडी टू ईट एंड मिलेटस् श्रृंखला में नये नये
उत्पादों का प्रदर्शन इस आयोजन का प्रमुख आकर्षण बना है। आयोजन में बी2बी के अवसर फुड निर्माता, डीलर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए है वही फुड प्रोसेसिंग मशीनरी, इनग्रेडिएंटस् व टेक्नोलॉजी का भी प्रदर्शन इस एक्सपों के तहत हो रहा है। यह एग्जिबिटर्स और सप्लायर्स के लिए बड़ा प्लेटफार्म है। मेक इन इंदौर थीम पर आधारित इस एक्सपो में एग्जिबिटर्स को भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय की सब्सिडी का भी लाभ प्राप्त हो रहा हैं ।
श्री योगेश मेहता ने बताया कि श्री राजकुमार अग्रवाल, संचालक इंदौर इंफोलाईन के मार्गदर्शन में यह तीसरा आयोजन है जो 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2023 तक आयोजित हो रहा है। इस एक्सपों का उद्घाटन एमएसएमई विकास संस्थान, भारत सरकार इंदौर कार्यालय के संयुक्त निदेशक श्री डी डी गजभिये के मुख्य आतिथ्य में और एनएसआयसी के मुख्य प्रबंधक श्री विनोद व्यास सहित इंदौर इंन्फोलाईन के संचालक श्री राजकुमार अग्रवाल एवं अन्य गणमान्यजनों की उपस्थिति में हुआ जिसमें बडी संख्या में एग्झीबिटर्स एवं विजिटर्स उपस्थित हुए। 8 अक्टूबर को एक्सपों का अंतिम दिन होगा जिसमें नवाचार के साथ कई व्यावसायिक अनुबंध होगें ऐसा आयोजन समिति का विश्वास है।