आचार्य विहर्ष सागर जी का राजत दीक्षा दिवस

इंदौर नगर की दिगंबर जैन समाज को आज 17 दिसंबर को मोदी जी की नसिया इंदौर नगर में विराजित दिगंबर जैन संत आचार्य श्री विहर्षसागरजी महाराज का 25 वां संयम रजत दीक्षा दिवस एवं संघस्थ मुनि श्री विश्व हर्ष सागर जी महाराज का प्रथम मुनि दीक्षा दिवस मनाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

आज से 25 वर्ष पूर्व सन 1998 में अतिशय क्षेत्र बरासो ( भिंड) में गणाचार्य विराग सागर जी महाराज से दीक्षित आचार्य श्री विहर्षसागर जी महाराज पिछले 25 वर्षों से आगम अनुकूल चर्या और पद त्राण विहीन चरणों से देश के विभिन्न शहरों में पद बिहार करते हुए धर्म ,अहिंसा, अनेकांत और शाकाहार का प्रचार प्रसार कर श्रमण संस्कृति को गौरवान्वित एवं नमोस्तु शासन को जयवंत कर रहे हैं। 7 मार्च 19 70 को बुंदेलखंड बहुल क्षेत्र बीना जिला सागर में श्रावक श्रेष्ठी श्री दीपचंद जी जैन के घर आपका जन्म हुआ ।आपकी माता श्रीमती आशा देवी जैन ने भी दिल्ली में आचार्य श्री विहर्षसागरजी महाराज से आर्यिका दीक्षा लेकर आत्म कल्याण करते हुए सन 2014 में महावीर जयंती के पावन दिवस पर आप समाधिस्थ हो गईं।

आचार्य विहर्षसागरजी एकमात्र ऐसे संत हैं जिन्होंने सन 2018 में मेरठ शहर में आरएसएस के कार्यक्रम में 5 लाख स्वयं सेवकों को राष्ट्र एवं धर्म हित हेतु संबोधित किया ‌। ऐसे राष्ट्र हितेषी संत आचार्य श्री विहर्षसागरजी महाराज एवं मुनि श्री विश्व हर्ष सागर जी महाराज के पावन दीक्षा दिवस पर हमारा कोटिश: नमन डॉक्टर जैनेंद्र जैन मंत्री दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद एवं राजेश जैन दद्दू मीडिया प्रभारी दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फ़ेडरेशन

  • राजेश जैन दद्दू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button