युवा ही देश की तस्वीर को बदल सकता है – भंडारी
इंदौर। हम युवा ही देश की तस्वीर को बदल सकते है। युवाओ मे एन सी सी केडेट्स का होना सौभाग्य की बात हो होती है। ये विचार मशहूर जर्नलिस्ट एवं जन की बात के फाउंडर अध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने ओरियंटल यूनिवर्सिटी में आयोजित सयुक्त वार्षिक शिविर में विजय दिवस के मौके पर एनसीसी केडेट्स को संबोधित करते हुए व्यक्त किये । भंडारी ने विजय दिवस को याद करते हुए आगे कहा कि किस तरह से पाकिस्तान सेना ने हमारी भारतीय सेना के आगे घुटने टेके थे, उसे पढ़ना चाहिए।
इस अवसर पर फील्ड मार्शल सेम मानेकशॉ के कहे गए वाक्य जान से ज्यादा बढ़कर वर्दी की इज्जत है को उन्होंने याद कराते हुए कैडेट्स को प्रेरित किया। साथ ही यह भी बताया कि हमारे देश में पहले जितनी गरीबी थी उससे कम गरीबी आज है। प्रति व्यक्ति आय अब औसतन बढ़ रही है। इस अवसर पर शिविर के कैंप कमांडेंट करनाल अमरजीत सिंह राणा ने भंडारी का परिचय दिया एवं भंडारी द्वारा दिए गए व्याख्यान को सराहा एवं कैडेट्स को सीख लेने की बात कही। शिविर की ओर से सीनियर कैडेट्स ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम की जानकारी एवं संचालन शिविर प्रशिक्षण अधिकारी निर्मल मेडतवाल ने किया। इस अवसर पर कैंप एडज्यूटेंट मूलचंद चौहान ,प्रतीक मिश्रा, एसडीएम राकेश झा,एसडीएम ओमप्रकाश एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- praveen joshi