आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज का 25 वां दीक्षा दिवस व मुनि श्री विश्व हर्ष सागर जी महाराज का प्रथम दीक्षा महोत्सव मनाया 

इंदौर। आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज के दीक्षा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मोदी जी की नसिया, इंदौर में दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद, इंदौर ,फेडरेशन, इंदौर रीजन एवं पंच लश्करी गोठ के द्वारा रविवार , 17 दिसंबर 2023 को रजत जयंती दीक्षा महोत्सव मनाया गया।
दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष श्री राजकुमार जी पाटोदी एवं प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आए। आचार्य प्रसन्न ऋषि जी महाराज ससंघ एवं मुनि पूज्य सागर जी महाराज जी भी कार्यक्रम में पधारें।
आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी का 2550 वां निर्वाण महोत्सव चल रहा है संयोग से मेरे भी 25 वर्ष पिच्छी- कमंडल के साथ निकल गए और मैं 50 वर्ष का हो गया। इस तरह 25- 50 का आंकड़ा मेरे साथ भी है।
आज घर-घर, द्वार -द्वार बेबसी की पुकार हो रही है , जनता अधीर है, मेरे देश में। भगवान महावीर स्वामी के पांच सूत्रों को आत्मसात करने का समय है । वे केवल जैनो के तीर्थंकर नहीं थे, उन्होंने केवल जैनो के लिए संदेश नहीं दिया उनका संदेश तो जन-जन के लिए था। आपने कहा कि गर्व से कहो हम जैन हैं ,भगवान महावीर स्वामी का शासन काल चल रहा है ,उनके लघुनंदन बनने का सौभाग्य हमें मिला और महावीर के सूत्रों की प्रभावना का जिम्मा भी हमें ही मिला।
महावीर स्वामी ने न तो अणु बम की बात कही, ना ही परमाणु बम की, उन्होंने कहा अणुव्रत का पालन करो । आज विश्व को शस्त्रों की नहीं शास्त्रों की आवश्यकता है।
आपने कहा कि आज 25 वां गुरु उपकार दिवस हैं , मैं हर श्वास में गुरु का स्मरण करता हूं, क्या पता कौन सा क्षण अंतिम हो जाए ? आज का दिन गुरु के चरणों में समर्पित करता हूं , मेरा कुछ भी नहीं है जो कुछ भी है वह गुरु का है, जिन्होंने मुझे पिच्छी- कमंडल दे दिए, और मैं संयम ग्रहण कर मोक्ष मार्ग की ओर जा रहा हूं।
मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य श्रीमती कल्पना जी जैन, अशोक कुमार- अशर्फीलाल जैन, (ज्वेलर्स) परिवार को प्राप्त हुआ । शास्त्र जी भेंट करने का सौभाग्य श्री प्रमोद जैन- ममता जैन, आदिका अभिनंदन जैन (USA), कमंडल भेट करने का सौभाग्य धर्मेंद्र जैन, प्रकाश शास्त्री, एवं प्रकाश जी जैन को एवं आरती करने का सौभाग्य मुनि श्री विश्व हर्ष सागर जी महाराज के लौकिक जीवन के पुत्र अभिषेक जैन एवं पुत्री गुंजन जैन को प्राप्त हुआ। ध्वजा रोहण कर्ता थे श्री आर के जैन।
इस अवसर पर श्रीमती पुष्पा कासलीवाल, एम के जैन, अमित कासलीवाल, सुशील पांड्या ,राजेंद्र सोनी,हंसमुख गांधी, नीरज मोदी, वितुल अजमेरा, ऋषभ पाटनी, रितेश पाटनी, संजीव जैन संजीवनी , मनोज काला सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे।
इंदौर के लोकप्रिय सांसद श्री शंकर जी लालवानी ,श्री गोलू जी शुक्ला, विधायक क्षेत्र क्रमांक तीन एवं एमआई सी मेंबर निरंजन सिंह चौहान, जयदीप जैन आदि भी मौजूद थे। ब्रह्मचारी सुनील भैया जी एवं पंडित अशोक शास्त्री भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

सतीश जैन (इला. बैंक)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button