निर्धन परिवारों की शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में मदद के उद्देश्य को लेकर किया स्वीट 16 युवा कपल ग्रुप का गठन….
साउथ इंडियन थीम पर स्वीट 16 b.c कपल ग्रुप की पहली मीटिंग सफलतापूर्वक संपन्न
इंदौर
एयरपोर्ट क्षेत्र स्थित नागर वाटिका एंड रिसॉर्ट में रविवार को स्वीट 16 ग्रुप की पहली मीटिंग का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ आयोजन में सभी सदस्य साउथ इंडियन थीम पर तैयार होकर आए थे सभी की वेशभूषा बहुत ही आकर्षक और सुसज्जित थी मीटिंग के दौरान साउथ इंडियन फूड परोसे गए साथ-साथ साउथ से संबंधित संस्कृति और वहाँ के कल्चर को भी पूरी तरह मीटिंग के दौरान अपनाया गया स्वीट 16 कपल ग्रुप के महावीर-ऋतु जैन, चिंतन-खुशबू जैन, राहुल-साक्षी जैन ने विस्तार से बताया कि आयोजन के संयोजक वैभव- पूजा जैन द्वारा सभी सदस्यों का शानदार वेलकम किया गया आकर्षक मनोरंजक गेम्स कराए गए सभी को विजेताओं को उपहार वितरण किए गए कैंप फायर के साथ सभी सदस्यों ने रोमांटिक गानों पर डांस की प्रस्तुतियां दी सेल्फी प्वाइंट बनाए गए साउथ के गानों सभी ने जमकर डांस किया
निर्धन परिवारों हेतु शिक्षा और चिकित्सा को लेकर मदद करने के साथ- साथ सोशल व धार्मिक गतिविधियों में अपनी माहिती भूमिका निभाने के अलावा धर्म और संस्कृति एवम तीर्थो की रक्षा का संकल्प लिया गया
मीटिंग के दौरान प्रमुख रूप से राजेश-शिखा वेद, अभय-दीप्ती जैन बाहर-सुभी जैन ,ऋषभ-खुशबू अजमेरा ,प्रितेश – उर्वशी भंडारी ,मोहित-दर्शना जैन, रोमिल- रूबी जैन, पारस -खुशबू जैन,रोमिल-निकिता जैन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन महावीर जैन ने किया आभार वैभव जैन ने माना।