अंतरराष्ट्रीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन :इंदौर में 24 दिसंबर, रविवार को

इंदौर। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फ़ेडरेशन द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन इंदौर में दिनांक 24 दिसंबर, रविवार को स्थानीय पुखराज पैलेस फूटी कोठी में आयोजित होने जा रहा है। जैन सोशल ग्रुप फ़ेडरेशन भारतवर्ष में दिगम्बर जैन समाज की सर्वाधिक सक्रिय संगठन है जिसकी 350 से अधिक शाखाएं 13 राज्यो के माध्यम से संपूर्ण देश में फैली हुई हैं इसकी 5 अंतरराष्ट्रीय शाखाए भी है , इनके माध्यम से इस परिचय सम्मेलन के लिए, USA ,ऑस्ट्रेलिया ,दुबई , इंग्लैंड सहित राजस्थान, गुवाहाटी, छत्तीसगढ़, गुजरात, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र ,कर्नाटक ,आन्ध्रदेश ,उत्तरप्रदेश सहित 13 राज्यो में करीब 150 से ज्यादा, संयोजक नियुक्त किए गए हैं।
अभी तक देश-विदेश से करीब 1200 प्रविष्टियां आ चुकी हैं और संपूर्ण प्रदेशों से अप्रवासी भारतीय, एवं उच्च शिक्षित, प्रोफेशनल्स, डॉक्टर्स,चार्टेड एकाउंटेंट्स,इंडस्ट्रियलिस्ट,
व्यवसायी एवम अन्य प्रोफेशनल्स प्रत्याशी अपने-अपने माता-पिता के साथ इस आयोजन में शिरकत करने पधार रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस परिचय सम्मेलन के लिए कार्यक्रम स्थल पुखराज पैलेस फूटी कोठी को पूर्णतः हाइटेक बनाया जा रहा है, जिसमे सुरक्षा, सीसीटीवी और आयोजन स्थल पर खान -पान के साथ ही कुंडली मिलान व समन्वय कक्ष आदि की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही सभी प्रत्याशियों की प्रविष्टियां रंगीन फोटो सहित स्मारिका जिसके मुख्य संपादक श्री कीर्ति जी पांड्या है , द्वारा प्रकाशित की जा रही हैं ,जिसका वितरण सभी प्रत्याशियों/उनके अभिभावक
को किया जाएगा, जिसके माध्यम से सम्मेलन के पश्चात, योग्य प्रत्याशियों के परिवारजन आपस में संपर्क स्थापित कर सकें।
अंतरराष्ट्रीय परिचय सम्मेलन में संपूर्ण जैन समाज की उपजातियां के अविवाहित बालक बालिकाओं के लिए योग्य प्रत्याशी चयन हेतु अवसर उपलब्ध होंगे।शिरोमणि संरक्षक श्रीमती पुष्पा प्रदीप जी कास्लीवाल के मार्गदर्शन में
फेडरेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जैन विनायका, महासचिव विपुल बाँझल, मीडिया प्रभारी, राजेश जैन व संजीव जैन संजीवनी ने बताया कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा परिचय सम्मेलन के मुख्य सूत्रधार श्री यशकमल जी अजमेरा जयपुर को मनोनीत किया गया है, सम्मेलन के राष्ट्रीय सूत्रधार हेतु श्री जे के जैन (कोटा ) ,ममता जैन (रायपुर ) को मनोनीत किया गया है ।
सम्मेलन के मुख्य संयोजक प्रदीप गंगवाल इंदौर, राजीव गिरधरवाल भोपाल, प्रशांत जैन जबलपुर,संजय पापड़ीवाल इंदौर, एवं सभी पदाधिकारी ने इस आयोजन को भव्यतम एवं सफल बनाने की अपील की है।

संजीव जैन संजीवनी इंदौर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button