ज्ञानतीर्थ पर “एक शाम गुरुवर के नाम” 31 को नववर्ष आगमन पर होगी गुरुभक्ति
मुरेना (मनोज नायक) ज्ञानतीर्थ में नववर्ष के आगमन पर एक शाम गुरुवर के नाम जैन भजनों पर भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन 31 दिसंबर को रखा गया है ।
ज्ञानतीर्थ पर विराजमान ब्रह्मचारिणी बहिन अनीता दीदी द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के आगमन पर जैन भजन संध्या का आयोजन ज्ञानतीर्थ जैन मंदिर में परम पूज्य सराकोद्धारक षष्ठ पट्टाचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के चरणों में रखा गया है ।
परम पूज्य गुरुदेव सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज के ससंघ पावन सान्निध्य में 31 दिसंबर को रात्रि 09 बजे से रात्रि 12 बजे तक गुरु चरणों में गुरु भक्ति की जायेगी । जैन भजनों पर संगीतमय माहोल में गुरुभक्त जिनेंद्र प्रभु की भक्ति में लीन रहेंगे । जैसे ही नववर्ष का आगमन होगा सभी भक्तगण पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री ज्ञेयसागर महाराज, मुनिश्री ज्ञातसागर महाराज, मुनिश्री नियोग सागर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे ।
ब्रह्मचारिणी बहिन ललिता दीदी ने बताया कि एक शाम गुरुवर के नाम कार्यक्रम से पूर्व शाम 7 बजे ज्ञानतीर्थ पर महा मंगल आरती की जायेगी । साथ ही छोटे बच्चों की फैंसी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा । आयोजन में सम्मिलित होने के लिए ज्ञानतीर्थ आवागमन हेतु बड़े जैन मंदिर मुरेना से वाहन व्यवस्था उपलब्ध रहेगी ।