तपोस्थली बोलखेड़ा पर आचार्य पदारोहण दिवस एवं उपाध्याय पद संस्कार समारोह कल

प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण व जैन धर्म के अंतिम अनुबद्ध केवली भगवान जम्बू स्वामी की कठोर तपोस्थली ग्राम बोलखेड़ा पर बुधवार तीन जनवरी को आचार्य वसुनंदी महाराज का नवम आचार्य पदारोहण दिवस एवं उपाध्याय पद संस्कार समारोह का भव्य आयोजन जम्बूस्वामी तपोस्थली प्रबन्धकारिणी समिति द्वारा आयोजित किया जाएगा।
तपोस्थली के अध्यक्ष रमेश चंद गर्ग के अनुसार दिगंबर जैन आचार्य वसुनंदी महाराज का नवम आचार्य पदारोहण दिवस के साथ ही संघस्थ मनी ज्ञानानंद महाराज एवं मुनि जिनानंद महाराज को उपाध्याय पद प्रदान किया जाएगा। जैन धर्म के सबसे बड़े मंत्र णमोकार महामंत्र के माध्यम से पँचपरमेष्ठी को नमस्कार किया जाता है जिसमे चतुर्थ परमेष्ठी उपाध्याय होते हैं।
तपोस्थली के प्रचार प्रसार मंत्री संजय जैन बड़जात्या ने बताया कि आचार्य वसुनंदी महाराज को कुंदकुंद भारती दिल्ली में समाधिस्थ दिगंबर जैन आचार्य विद्यानंद महाराज ने 3 जनवरी 2015 आचार्य पद प्रदान किया था। समारोह में दूर दराज से जैन श्रावकों के एकत्रित होने की संभावना है।