रतलाम में जैन पत्रकारों का राष्ट्रीय अधिवेशन 20-21 जनवरी को
शीतल तीर्थ रतलाम में राष्ट्रीय स्तर पर वरिष्ठ व विशिष्ट पत्रकारों का होगा सम्मान
जयपुर (मनोज नायक) जैन पत्रकार महासंघ (रजि) के तत्वावधान में श्री दिगम्बर जैन धर्म स्थल शीतल तीर्थ धामनोद ,बांसवाडा रोड रतलाम में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 20-21 जनवरी 2024 को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया है।
महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर ने अवगत कराया कि उक्त राष्ट्रीय अधिवेशन में जैन पत्रकार ,संपादक ,विद्वान, लेखक एकत्रित होंगे। सम्मेलन में सम्मान समारोह के अंतर्गत कार्यक्रम संपन्न होंगे, जिसमें देश के वरिष्ठ , विशिष्ट जैन पत्रकार, संपादक, विद्वान ,लेखकों को समाज भूषण राजेन्द्र के गोधा स्मृति जैन पत्रकारिता पुरस्कार,बागड गौरव श्री सोहन लाल जी गाॅधी स्मृति जैन पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा ।
20 जनवरी को निकटतम जैन तीर्थों के दर्शन, 21 जनवरी को प्रातः 9 बजे से राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया की अध्यक्षता में साधारण सभा,एवं दोपहर 1 बजे से राष्ट्रीय अधिवेशन ,समारोह समारोह आदि कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।