सेवा से बढा कोई धर्म नही आचार्यश्री
समाज सेविका सौम्या जैन सम्मानित
इंदौर । नर सेवा नारायण सेवा है और सेवा से बढ़ा कोई धर्म नहीं है। ये विचार मुनि पूज्य सागर महाराज के हैं, जो उन्होंने समाज सेविका सौम्या जैन का सम्मान करते हुए व्यक्त किये ।आयोजन ग्रेटर बाबा परिसर मे स्थित नवग्रह जिनालय मे हुआ था । महाराजश्री ने मोती की माला और सम्मान पत्र देकर सौम्या जैन को सम्मानित किया।
गोरतलब है कि सौम्या जैन समाज सेवा के क्षेत्र मे बहुत सक्रिय है और वर्तमान में वह कालानी नगर स्थित उन्मुक्त आंनद आश्रम की संचालिका है, जहाँ बच्चे और बुजर्गो के भोजन शिक्षा से लेकर उनकी देखरेख आदि सेवा की जाती है । सारा कार्य सौम्या जैन के मार्गदर्शन मे होता है।
Source – Praveen Joshi