लालबाग़ में गो श्रद्धा महामहोत्सव
लालबाग़ में गो श्रद्धा महामहोत्सव *वेद लक्षणा गो महामहोत्सव में दिनांक 7 अक्टूबर से लालबाग़,इंदौर मे जारी गो विज्ञान संगोष्ठी के क्रम में आज तीसरे दिन पंचगव्य चिकित्सा विषय के अंतर्गत सुप्रसिद्ध गौ सेवक पंचगव्य विशेषज्ञ देवलापार नागपुर से श्री सुनील मानसिंगका, पंचगव्य चिकित्सक डॉ. प्रज्ञान त्रिपाठी उज्जैन,डॉ. नितिन उमरलिया असिस्टेंट प्रोफेसर अष्टांग आयुर्वेदिक कॉलेज इंदौर,डॉ. अनिता शर्मा जयपुर, श्री वीरेंद्र जैन संचालक कॉउ यूरीन थेरेपी इंदौर ,वैद्य राधिका महेश्वरी इंदौर,वैदिक पंचगव्य सेवा केंद्र के श्री माखनसिंह तंवर खिलचीपुर, आदि ने पंचगव्य से अनेक असाध्य रोगों जैसे बी.पी., शुगर, अस्थमा, कैंसर, चर्म रोग, पेट के रोग,कब्ज आदि आदि सभी रोगों के अत्यंत सुरक्षित गारंटीड निदान के बारे में सप्रमाण अद्भुत अनुकरणीय जानकारियां व अनेक रोगियों के सच्चे अनुभव सुनाए। सभी अतिथि विशेषज्ञों का पुष्पहारों से व पथमेड़ा गोधाम के देसी गोमाता के गोबर से निर्मित विशेष स्मृति चिन्ह भेँट कर सम्मान किया संगोष्ठी समिति के सर्वश्री मनीष बिसानी,प्रभारी कैलाश चंद्र खंडेलवाल, मनोज तिवारी, संजय कटारिया,संजय अग्रवाल आदि ने। संगोष्ठी प्रभारी कैलाश चंद्र खंडेलवाल ने बताया कि कल 10 अक्टूबर को प्रातः 11 से 2 बजे विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री हुकूमचंद जी सावला,दिनांक 11 को पंचगव्य उत्पादक,दिनाँक 12.10 को दूध उत्पादक व विक्रेता तथा अन्तिम दिन13.10 गो अनुसंधान वैज्ञानिक संगोष्ठी में दिल्ली के सुप्रसिद्ध आर्यावर्त पंचगव्य चिकित्सालय के डॉक्टर सुनील आर्य के प्रेरक उद्बोधन होंगे जिसमें सभी गोभक्त सादर आमंत्रित हैं। संचालन किया अजीत शर्मा ने तथा आभार माना नीरज मित्तल ने।इस अवसर पर सैकड़ो गो भक्त उपस्थित थे जिसमे अनेक भक्तों के प्रश्नों के समाधान कारक,संतोष जनक उत्तर अतिथियों ने दिये।