पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के मुख्य पात्र महा यज्ञनायक का जैन समाज कामां ने किया अभिनंदन
आचार्य सुनील सागर महाराज के सानिध्य में होगा सात दिवसीय भव्य आयोजन
पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति कामां के तत्वाधान में सकल दिगंबर जैन समाज कामां एवं शांतिनाथ दिगंबर जैन दीवान मंदिर समिति द्वारा पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के मुख्य पात्र महायज्ञनायक पारस जैन व मीरा जैन बड़जात्या जयपुर निवासी का अभिनंदन कर निमंत्रण दिया गया।
पंचकल्याणक समिति के महामन्त्री संजय जैन बड़जात्या ने बताया कि शांतिनाथ दिगंबर जैन दीवान मंदिर से बैंड बाजो एवं भेंट की सामग्री लेकर सकल दिगंबर जैन समाज कामां अजीत जैन बड़जात्या के निवास पर पहुचे वहां पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के महायज्ञ नायक पारस जैन व मीरा जैन बड़जात्या जयपुर निवासी को फल,मेवा,मिठाई एवं वस्त्र,मुकुट आदि भेंट कर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा का आमंत्रण दिया गया।
इस अवसर पर महोत्सव के अन्य पात्र सोधर्म इंद्र शचि इंद्राणी के साथ अन्य इंद्र एवं पात्रों के द्वारा भी महायज्ञनायक को भेंट दी गई। इस अवसर पर महायज्ञ नायक बने पारस जैन बड़जात्या ने कहा कि मैं जैन समाज कामां के इस आथित्य से बड़ा ही गदगद और प्रसन्नचित हूं।महोत्सव का इतना सुंदर आगाज हो रहा है वह महोत्सव आचार्य सुनील सागर महाराज के सानिध्य में बड़ा ही विशाल होगा। इस अवसर पर जैन समाज के पदाधिकारी के साथ-साथ प्रमुख गणमान्य महानुभाव एवं महिलाएं उपस्थित रही।