आयात निर्यात कांक्लेव का आयोजन

इंदौर एयरपोर्ट पर बनेगा मध्य प्रदेश के उत्पादों और सेवाओं का शोकेस डिस्प्ले


इंदौर शहर में एकदिवसीय आयात निर्यात कॉन्क्लेव का आयोजन ग्लोबल फॉरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के तत्वावधान में आयोजित किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहर के सांसद श्री शंकर लालवानी जी उपस्थित रहे l उन्होंने विधिवत्त कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया l संस्था के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि GFID की सहयोगी के रूप में डीजीएफटी यानी डिपार्टमेंट जनरल आफ फॉरेन ट्रेड नई दिल्ली, ईसीजीसी यानी एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन मुंबई तथा ईईपीसी यानी इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल मुंबई की पदाधिकारी उपस्थित रहे l
5 घंटे चले इस आयोजन में
200 से अधिक उद्योगपति, निर्माता, आयातक ,निर्यातक और सर्विस प्रदाता मौजूद रहे l कार्यक्रम के तीनों ही मुख्य सहयोगी संस्था के अधिकारियों ने एक-एक घंटे का प्रजेंटेशन दिया एवं सभी प्रकार की जानकारी दी l इसके अलावा 5-5 मिनट के लिए कुछ एक्सपोर्ट विशेषज्ञ इंदौर से बुलाए गए थे उन्होंने अपनी बातें रखी l सुबह 10:00 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ जो की लगातार ढाई घंटे तक चलता रहा इस बीच शंकर लालवानी जी ने अपनी उपस्थिति से सभी को एक नए जोर से भर दिया l
लालवानी जी ने कहा कि इंदौर में असीम संभावनाएं हैं और यहां के लोगों में एंटरप्रेन्योरशिप है l सरकार आपकी हर संभव मदद के लिए तैयार खड़ी है l
इंदौर के अंतरराष्ट्रीय उड़ान अब शुरू हुई है lआज यहां शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जा रहा है lइंटरनेशनल एयरपोर्ट के बनने के बाद से और स्वच्छता में नंबर वन शहर लगातार आने की वजह से पूरे विश्व की निगाहें इंदौर पर है lआने वाला समय इंदौर का है और हम सब इसके साक्षी हैंl
उन्होंने आगे घोषणा की और कहा कि जल्द ही इंदौर एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है lउसे इंटरनेशनल मापदंडों के आधार पर बनाया जा रहा है lआज इंदौर एयरपोर्ट का ट्रैफिक बहुत बढ़ चुका है lमध्य प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इंदौर एयरपोर्ट के पास में मध्य प्रदेश के भीतर निर्मित उत्पादों का शोकेस बनाया जाएगा वहां पर मैन्युफैक्चरर्स अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर सकते हैं जिन्हें विदेशी लोगों के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों से आने वाले उद्योगपति और व्यापारी भी देख पाएंगे और साथ ही ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि वह वहीं बैठकर औद्योगिक और व्यापारिक डील्स को फाइनल कर सकें lइसी प्रकार से एक योजना इंदौर पीथमपुर कॉरिडोर के बीच में भी मूर्त रूप लेने वाली है जहां पर सरकार के द्वारा विभिन्न सुविधाएं निर्माता को दी जाएगी जो कि अपने उत्पादों को प्रदर्शित करना चाहते हैं, ताकि जो लोग पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में विजिट के लिए जाएंगे वह मध्य प्रदेश के अन्य जिले के उत्पादों को भी देख सकेंगे समझ सकेंगे और यदि उन्हें पसंद आते हैं तो कारोबार भी कर सकेंगे lइसमें प्रवासी भारतीयों को भी जोड़ा जाएगा lलालवानी जी ने आगे कहा कि आज विश्व के कई ऐसे देश हैं जिनके निर्यात से ज्यादा निर्यात मध्य प्रदेश कर रहा है और मोदी सरकार की नीतियां इतनी आसान हो गई है कि कोई भी उद्योगपति या व्यापारी चाहे तो ऑनलाइन मात्र ₹500 में आयात निर्यात लाइसेंस प्राप्त कर सकता है और एक निर्यातक के रूप में खुद को स्थापित कर सकता है lविभिन्न प्रकार की एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल इंदौर में सक्रिय है और वह लगातार निर्यातकों की मदद कर रही है l मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की भी ऐसी कई नीतियां हैं जो एक्सपोर्ट फ्रेंडली हैl

DGFT से हेमा नेगी एवं सुविधा शाह मैडम ने बताया कि आयात निर्यात लाइसेंस से लेकर प्रे शिपमेंट और माल की डिलीवरी तक भारत सरकार हर कदम पर मदद कर रही है l सिर्फ आपको आगे आना है और थोड़ी सी हिम्मत दिखाना है lउसके बाद सरकारी तंत्र आपकी हर प्रकार की सहायता के लिए खड़ा है l

EEPC से रजत श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल पूरे विश्व के हर देश का डाटा आपको मुहैया करा रही है l किस देश को किस चीज की आवश्यकता है हम आपको बताते हैं l आप हमारे पास आईए , हम सरकार से आपको एमडीए यानी मार्केट डेवलपमेंट अस्सिटेंट सहायता दिलवाते हैं l जिसमें विदेश में आप अपने उत्पादों का निशुल्क प्रदर्शन भी करते हैं साथ में आर्थिक सहायता अभी पाते हैं इसके साथ ही आने-जाने का हवाई जहाज का टिकट भी आपको फ्री मिलता है और यह सब हमारे एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के द्वारा आपको मुहिया कराया जाता है l आप हमारे साथ जुड़िए हम आपकी मदद के लिए हैंl आपका कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए हैं आपके निर्यात को आगे बढ़ाने के लिए हैं l तमिलनाडु के कोयंबटूर में मार्च के महीने में होने वाले अंतरराष्ट्रीय एक्सपो की टीम भी EEPC के रावत जी के नेत्रतव में इंदौर आई थी l उन्होंने भी बताया कि 80 से अधिक देशों से उद्योगपति व्यापारी और सर्विस प्रदाता वहां पर आ रहे हैं और अपने-अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे l भारत के भी विभिन्न राज्यों से उद्योगपति वहां आ रहे हैं l तीन दिन चलने वाले एक्सपो में 10000 से ज्यादा लोग प्रतिदिन अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे l जिसमें कई देशों के विदेश मंत्रालय के साथ ही एंबेसी के लोग और हाई कमीशन भी उपस्थित रहेंगे, राजदूत की उपस्थित रहेंगे l

ईसीजीसी वाले सोनी जी ने पंजाब और तमिलनाडु में अपने अधिकांश समय व्यतीत किया l उन्होंने कहा कि शुरू में वहां जो लोग 20 लाख रुपए का कारोबार करते थे निर्यात में आने के बाद उन्होंने 200 करोड़ के कारोबार को भी पार किया है। l ऐसी उद्यमशीलता मध्य प्रदेश में भी मैं देख रहा हूं और एसे कई यंग उद्योगपति है जो की आने वाले समय में निर्यात के सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे l

राकेश अग्रवाल ने कहा कि विश्व के हर देश में भारत की एंबेसी है और आप सीधे एंबेसी को पत्र लिखिए l ईमेल के माध्यम से आपको वहां के उनकी जानकारी निशुल्क उपलब्ध की जाएगी l यह एवरग्रीन फॉर्मूला में आपको देने आया हूं यदि आप इस पर अमल करते हैं तो आप उस देश की आवश्यकता के हिसाब से इंदौर से निर्यात कर सकते हैं और आपका पैसा भी सुरक्षित रहेगा क्योंकि एंबेसी से जो डाटा भेजा जाता है वह अच्छे लोगों का होता है डिफॉल्टरों का नहीं l

प्रशांत तिवारी ने कहा कि हम निर्यातकों के स्टार्टअप का एक समूह बनाना चाहते हैं ताकि यंग एंटरप्रेन्योर सीधे निर्यातक बन सके l
रतलाम में GFID के लिए कार्य कर रहे हैं वरुण पोरवाल ने रतलाम के निर्यातकों की समस्याएं कॉन्क्लेव में रखी l

संस्था की ओर से राजेंद्र जी मारू, आनंद रैकवार ,मनोज शंखवार ,मोईन दहलवी , अनुराग जैन ,विक्रम वदनेरे , राजेश अग्रवाल , देवास से प्रतीक गुप्ता नीमच मंदसौर बुरहानपुर तक से लोग कॉन्क्लेव में शामिल हुए l

 

  • Deepak bhandari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button