वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश अंतरिम बजट भी बाजार को बल नहीं दे पाया
Even the interim budget presented by Finance Minister Nirmala Sitharaman could not boost the market.
घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट पर बंद हुआ। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के बाद बिकवाली हावी रहने से आया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश अंतरिम बजट भी बाजार को बल नहीं दे पाया। आज के कारोबार के दौरान बीएसई सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी के अलावा व्यापक सूचकांक मिडकैप इंडेक्स भी 0.4 फीसदी नीचे आया जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी फिसला।
दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 106.81 अंक करीब 0.15 फीसदी नीचे आकर 71,645.30 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी में भी 28.25 अंक तकरीबन 0.13 फीसदी की कमी आई और ये दिन के अंत में 21,697.45 अंक पर बंद हुआ। पीएसयू बैंकों के शेयरों में भी तेजी रही और पीएसबी 6 फीसदी ऊपर आया। इसके अलावा आईओबी, इंडियन, बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और पीएनबी के शेयर भी 4 फीसदी बढ़ें हैं।
वहीं आरबीआई के ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज प्रोवाइडर पेटीएम की बैंकिंग सेवाओं पर लगाये प्रतिबंध से इसके शेयरों में गिरावट आई। share market down
वहीं इससे पहले आज सुबह बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा और 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 248.4 अंक चढ़कर 72,000.51 अंक पर खुला। इसी तरह निफ़्टी-50 भी 62.65 अंक बढ़कर 21,788.35 अंक पर खुला। अंतरिम बजट पेश करने से पहले हालांकि दोनों सूचकांकों में उतार-चढ़ाव आया और वे ऊंचे तथा निचले स्तर के बीच कारोबार करते रहे पर बजट पेश होने के बाद दोनों सूचकांकों में गिरावट आने लगी। वहीं गत दिवस बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को बेहद नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।