श्री पार्श्वनाथ महार्चना अनुष्ठान के प्रमुख पात्रों का सम्मान हुआ
एकता से की गई भक्ति की ताकत अलग ही होती है - आ. विहर्ष सागर जी महाराज
इंदौर!आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज ससंघ के पावन सान्निध्य में “श्री पार्श्वनाथ महार्चना विश्वशांति महायज्ञ अनुष्ठान के प्रमुख पात्रों का सम्मान श्री विहर्ष महार्चना समिति के पदाधिकारियों श्री राजकुमार जी पाटोदी, जयदीप जैन , संदीप पहाड़िया, आकाश पांड्या,प्रिंसपाल टोंग्या, कमल कला, राजेंद्र सोनी,सुनील गोधा , मनोज काला , प्रदीप बढ़जात्या, इंद्र कुमार सेठी, डॉ.जैनेंद्र जैन, गौतम जैन, अरविंद जैन सर, अनिल जैन, पवन जैन के द्वारा श्रीफल,माला एवं पगड़ी पहनाकर किया गया। कार्यक्रम में बैठने के लिए उन्हें विशेष नए वस्त्र भी प्रदान किए गए।
अचार्य विहर्ष सागर जी महाराज ने कहा कि किसी भी धार्मिक अनुष्ठान में यदि आप एक बार भगवान के माता-पिता बन जाते हैं तो शीघ्र ही मुनि महाराज या आर्यिका माता बन सकते हैं , और यदि सोधर्म इंद्र बन जाते हैं तो एक भव के बाद ही भगवान बनने का रास्ता खुल जाता है। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का स्वास्थ्य अभी उत्तम नहीं है । हमने तो रात्रि 3:00 बजे से उठकर अपने अनुष्ठान चालू कर दिए हैं जाप चालू है, अब हम सभी मिलकर शीघ्र ही यह महार्चना करेंगे , एकता की भक्ति की ताकत अलग ही होती है, आचार्य श्री का स्वास्थ्य ठीक हो गया तो हम समझेंगे हमारी महार्चना सफल हो गई । आपने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों में कभी बेटा निमित्त बनता है तो कभी पिता निमित्त बनता है ये सभी प्रमुख पात्र भी ऐसे ही बने हैं।
उन्होंने कहा यह अनुष्ठान संपूर्ण इंदौर दिगंबर जैन समाज के रोग-शोक, आधि- व्याधि, विघ्न विनाश हेतु किया जा रहा है।
महार्चना समिति के अध्यक्ष राजकुमार जी पाटोदी ने बताया कि रविवार को निम्न प्रमुख पात्रों का सम्मान किया गया –
सोधर्म- इंद्रश्री दीपक – शानू जैन
चक्रवर्ती- नमन – प्राची काला,
कुबेर इंद्र-विमल- माया झांझरी,
महायज्ञ नायक- संजय- प्रियंका पापड़ीवाल
सनत कुमार इंद्र- गौरव- शचि जैन
माहेंद्र-देवेंद्र – मोनिका बाकलीवाल,
ध्वजारोहण कर्ता होंगे , अपुर्व- सृष्टि सतभैया परिवार।
मंच उद्घाटन कर्ता –
श्री महेंद्र – पूनम जैन परिवार।
पंडाल उद्घाटन कर्ता – श्री आर के जैन- मैना जैन ‘ रानेका ‘ परिवार।
कार्यक्रम के अन्य सहयोगी
राकेश गोधा (विहर्ष ज्वेलर्स),पी सी जैन और गौतम जैन परिवार का भी सम्मान किया गया। उनके साथ ही अन्य सम्मानित होने वाले इंद्र थे
मनोज – प्रीति सिंघई, महावीर- मंजुला मोडसिया, उमेश – उपमा जैन, अशोक जी अजमेरा ,अशोक आकाश जैन।
सतीश जैन ने बताया कि रविवार की शाम को अचार्य संघ का विहार गुप्ती सदन मंदिर , कालानी नगर के लिए हो गया। प्रवचन व आहार चर्या भी वही होगी।
- satish jain