मुंगावली से चंदेरी के रास्ते में मलखान जी के यहां चाय जरूर पीजिए
अशोकनगर जिले के तीन दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की शाम को मुंगावली से चंदेरी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सहराई में वह एक चाय नाश्ते की दुकान पर रुक गए। जहां पर केंद्रीय मंत्री ने दुकान के अंदर खड़े होकर चाय पी। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर कर लिखा कि मुंगावली से चंदेरी के रास्ते में मलखान जी के यहां चाय जरूर पीजिए।
केन्द्रीय मंत्री के रेस्टोरेंट पर रुकते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। साथ ही रेस्टोरेंट संचालक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने दुकान पर खड़े होकर कहा कि मलखान की रेस्टोरेंट पर गुजिया, इमरती, समोसा, पकोड़ा है यहां पर सब बनता है। उन्होंने ने कहा की अध्यक्ष जी ने कहा की चाय पी लें, मैंने हां किया, फिर कहा चाय मलखान के रेस्टोरेंट में पियेंगे। दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार के दिन से जिले के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार को वह अशोकनगर के सांसद खेल महोत्सव के बाद मुंगावली गए थे। वहां पर कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद चंदेरी की ओर रवाना हो रहे थे। इसी दिन वह जगह-जगह लोगों से मिली खेल कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रास्ते में फल सब्जी के ठेलों के पास रुककर उन लोगों से भी बात की थी।