ध्वजारोहण के साथ महार्चना महोत्सव का हुआ शंखनाद
इंदौर! बड़ा गणपति स्थित मोदी जी की नसिया इंदौर में शुक्रवार को प्रातः 7:30 बजे श्री पार्श्वनाथ महार्चना और विश्व शांति महायज्ञ का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ।
महार्चना समिति के प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि घट यात्रा में उदयपुर के न्यू भारत बैंड के साथ, दो हाथी, चार घोड़े, सात बग्घीयो पर प्रमुख इंद्र-इंद्राणी बैठे थे । स्वर्ण रथ पर भगवान पार्श्वनाथ , महावीर स्वामी व आदिनाथ जी की प्रतिमा को लेकर श्री सुनील सिंघई एवं रमेश कासलीवाल परिवार बैठा था। शोभायात्रा करीब 2 किलोमीटर लंबी थी, पुरुष श्वेत वस्त्र पहने थे एवं महिलाएं केसरिया परिधान में चल रही थी। घट यात्रा मल्हारगंज होते हुए सीताराम पार्क पहुंची जहां आचार्य विहर्ष सागर महाराज के संघ के साथ मुनि श्री प्रणीत सागर जी महाराज और निर्मोंह सागर जी महाराज का मिलन हुआ, फिर सभी साथ में चले। दलाल बाग पहुंचकर सर्वप्रथम ध्वजारोहण -अनूप सतभैया परिवार ने, मंडप उद्घाटन महेंद्र- पूनम जैन परिवार ने एंव मंच उद्घाटन श्री आर के जैन रानेका परिवार ने किया । आचार्य श्री विद्यासागर जी एवं आचार्य विराग सागर जी महाराज के चित्र का अनावरण संदीप जैन मोरिया सरिया परिवार ने एवं दीप प्रज्जवलन श्रीमती पुष्पा कासली वाल परिवार ने किया। आज के स्वागत अध्यक्ष थे श्री अजीत जी – मीनाक्षी जैन परिवार।
अचार्य विहर्ष सागर जी महाराज का पाद प्रक्षालन किया , कनाडा से पधारी सुश्री संतोष जी एवं मृदु जी अग्रवाल परिवार ने। मुनि संघ को शास्त्र जी भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त किया महार्चना कमेटी के अध्यक्ष श्री राजकुमार जी पाटोदी, सुभद्रा जी गोधा, पुष्पा जी जैन परिवार ने।
आचार्य श्री ने अपने प्रवचन में कहा कि हम पार्श्वनाथ भगवान के चरण सानिध्य में बैठकर महार्चना का आयोजन कर रहे हैं। जैन दर्शन में कोई भी परेशानी का हल ढूंढना है तो हम चमत्कारों पर विश्वास नहीं करते। जब मनोभावों से प्रभु की आराधना करते हैं तो चमत्कार अपने आप हो जाता है। यह आपकी नजर में चमत्कार होता है और गुरुओं की नजर में श्रद्धा से की गई भक्ति। जब पांच परमेष्ठी के साथ धुरंधर पंडित बैठेंगे तो सभी समस्याओं का हल हो जाएगा। महार्चना अपनी आत्मा की प्रभावना के लिए है। शाम को 7:00 बजे महा आरती होगी। 10 तारीख को प्रातः 6:00 से 10:30 बजे तक यह अनुष्ठान होगा। आज दिल्ली, गुड़गांव,बीना से कई भक्त जन पधारें।
आज घट यात्रा में समाज श्रेष्ठी श्री राजकुमार जी पाटोदी हंसमुख जैन महापौर पुष्य मित्र भार्गव, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष अश्विनी शुक्ला ,जयदीप जैन संदीप पहाड़िया, दिलीप पाटनी,राकेश गोधा, आकाश पांड्या , मनोज काला, सुनील गोधा, कैलाश चंद्र नेताजी, पार्षद राजीव जैन – मनोज मिश्रा, कमल काला आदि के साथ ही हजारों समाज जन उपस्थित थे।
घट यात्रा के संयोजक थे , श्री प्रिंसपाल टोंग्या।
धर्म सभा का सफल संचालन किया अनुराग जैन, अर्पित जैन वाणी एवं पंडित अशोक जैन शास्त्री ने। पूरा कार्यक्रम पंडित कमल कमलांकुर भोपाल एवं नितिन झांझरी के निर्देशन में किया गया।
- सतीश जैन (इला बैंक )