त्रिमूर्ति के विद्यार्थी ब्लेस नंदा ने जीता गोल्ड मेडल
जावरा मेहनत और लगन से किया गया कोई भी कार्य निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करता है, बस आवश्यकता होती है उचित मार्ग- दर्शन और श्रेष्ठ कोच की । उसी लगन ने त्रिमूर्ति कॉन्वेंट हायर सेकेन्डरी स्कूल के विद्यार्थी ब्लेस नंदा को मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय शालेय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीताया। संस्था के प्राचार्य संदीप सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2023 तक इन्दौर में आयोजित हुई उक्त प्रतियोगिता में संस्था के ब्लेस नंदा कक्षा 11 वीं के विद्यार्थी ने कोच एम. एच. नंदा के मार्गदर्शन में मार्शल आर्ट फाईटिंग प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंदीयों को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। संस्था के प्राचार्य सक्सेना, विद्यालय परिवार एवं कोच एम एच नंदा साथ ही मित्रो व परिजनों ने नंदा को हार्दिक बधाई दी ।
News by – (राजकुमार हरण)