इंदौर से समाज जन ने आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी से आशीर्वाद प्राप्त कर निवेदन किया
इंदौर धरती के देवता के दर्शन किये आशीर्वाद प्राप्त किया एवम बिहार में आजशामिल हुए
आज 16 फरवरी को धरती के देवता आचार्य विशुद्ध सागर जी 27 पिच्छी ससंघ के दर्शन मंदसौर से आगे मल्हारगढ़ के पास हुए खूब वात्सल्य आशीर्वाद ओर बिहार में सानिध्य भी प्राप्त हुआ
आचार्य भगवन रतलाम के शीतल तीर्थ के पंचकल्याणक के बाद इंदौर की ओर बिहार करेंगे और फिर बनेडिया जी होते हुए श्रावक शिरोमणि परममुनि भक्त श्री इन्द्र कुमार जी सेठी जी के श्रुति फार्महाउस हातोद पर भी एक शाम ओर रात्रि का विश्राम भी करेंगे
इसके बाद गोम्मटगिरी होते हुए विश्व का इतिहास बनने जा रहे तीर्थ सुमतिधाम गोधा स्टेट गांधीनगर के भव्य एवम ऐतिहासिक पंचकल्याणक में अपना सानिध्य प्रदान करेंगे
आचार्य भगवन के गोधा स्टेट के भव्य पंचकल्याणक में सानिध्यता प्रदान करने से इंदौर शहर में बहुत उत्साहित माहौल बन चुका है
इस अवसर पर इंदौर श्रावक श्रेष्टी *श्री आजाद जी जैन बीड़ी वाले,श्री अशोक जी जैन खासगीवाले , दिगम्बर जैन समाज समाजिक सांसद के मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन श्री टीके जी वेद श्री राजेश जी जैन दद्दू एव श्री शांतिलाल जी बड़जात्या प्रदीप बडजात्या कैलाश लुहाड़िया ममता जी खासगीवाला आदि अनेको जगह भोपाल उज्जैन रतलाम इंदौर के समाज जन विहार में उपस्थित थे
समस्त इन्दोर वासियों के पुण्य की अनुमोदन *मनीष जी सपना जी गोधा एवम परिवार के पुण्य की अनुमोदना बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं
- राजेश जैन दद्दू