सोने के दाम 172 रुपए चढक़र 58,032 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए
सोना-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 172 रुपए चढक़र 58,032 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। वहीं 18 कैरेट सोने की कीमत 43,524 रुपए हो गई है। एक्सपट्र्स के अनुसार इजराइल और हमास की जंग के चलते इसकी कीमतें और बढ़ सकती हैं। वहीं चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली। इसके चलते ये 127 रुपए चढक़र 69,621 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले बुधवार को ये 69,494 रुपए पर थी।
Source – EMS