दिगंबर जैन महिला महासमिति (पश्चिम संभाग) का प्रथम सम्मेलन संपन्न
Digambar Jain Mahila Mahasamiti (West Division)

दिगंबर जैन महिला महासमिति (पश्चिम संभाग) का प्रथम सम्मेलन संपन्न हुआ । जिसमें पश्चिम क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनीयों की महिलाएं शामिल हुई । Digambar Jain Mahila Mahasamiti (West Division)कार्यक्रम के प्रारंभ में मंगलाचरण श्रीमती प्रीति अजमेरा व श्रीमती मंजू रावका ने किया । कार्यक्रम में वंदना जैन , आशा जैन , पूनम मोदी व मधुबाला जैन ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया ।
Also Read – धरती के देवता आचार्य विद्यासागर जी महाराज की समाधि पूरे देश में शोक की लहर
विभिन्न प्रकार के मनोरंजन गेम्स भी आयोजित हुए जिसमें प्रथम ज्योति ममता पाटनी द्वितीय निधि जैन व पदमा सेठी रही ।अतिथियों का स्वागत महासमिति की श्रीमती अनुराधा बिलाला व बबीता लुहाड़िया ने किया । कार्यक्रम का संचालन सचिव श्रीमती प्रतिभा जैन ने किया । अंत में आभार महासमिति अध्यक्ष श्रीमति डॉली झांझरी ने माना । सभा में महिला सशक्तिकरण व उत्थान को लेकर अनेक निर्णय लिए गए ।
news by – manmohan jhanjri