आचार्यश्री विद्यासागर जी की समाधि उपरांत आयोजित हुई विशाल सर्वधर्म विनयांजलि सभा
After the Samadhi of Acharyashree Vidyasagar ji, a huge Sarvdharma Vinayanjali meeting was organized.
आर्यकारत्न श्री सृष्टिभूषण माताजी एवं श्री विश्वमति माताजी का रहा मंगल सानिध्य में राज्यमंत्री श्री दिलीप अहिरवार, विधायक ललिता यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने दी विनयांजलि विधायक ललिता यादव ने शहर के किसी भी एक चौराहे का नाम विद्यासागर चौराहा करने व प्रतिमा लगाने की घोषणा की
(अरविन्द जैन छतरपुर / राजेश जैन रागी बकस्वाहा)
छतरपुर। प्रख्यात जैनाचार्य आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज की 18 फरवरी 24 को हुए समतापूर्वक समाधिमरण के पश्चात जैन समाज छतरपुर द्वारा एक सर्वधर्म विनयांजलि सभा का आयोजन आर्यिकारत्न श्री सृष्टिभूषण माताजी एवं आर्यिकारत्न श्री विश्वमति माताजी एवं ब्रह्मचारी विनोद भैया जी के आध्यात्मिक सानिध्य में पुरानी तहसील परिसर में भव्यता और गरिमा के साथ किया गया।
जैन समाज के प्रो. सुमति प्रकाश जैन एवं श्री पंकज कुमार जैन ‘महर्षि’ ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने आचार्यश्री की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर अपनी विनयांजलि अर्पित कर नमन किया, तो वही विधायक श्रीमती ललिता यादव द्वारा विनयांजलि अर्पित करते हुए शहर के एक चौराहे का नाम आचार्यश्री के नाम पर रखने व वहां उनकी प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की । ब्रह्मचारी विनोद भैया ने आचार्य श्री के साथ विताये 40 वर्षो के संस्मरणों को सभी के समक्ष रखते हुए उनके मार्गदर्शन में समाज की बेटियों के लिए चलाए जा रहे प्रतिभास्थली, हथकरधा उधोग, अस्पतालों एवं दयोदय गौशालाओं आदि की चर्चा भी की। इस अवसर पर संगीतकार वैभव जैन की मधुर आवाज ने सभी का दिल जीत लिया एवं संभव बड़कुल द्वारा निर्मित आचार्य श्री के जीवन पर आधारित एक संक्षिप्त फ़िल्म भी दिखाई गई। वही छोटे छोटे बच्चे आचार्य श्री द्वारा क्रियान्वित किये गए कार्यो को पोस्टरों के माध्यम से प्रसारित करते नजर आए। आर्यिकारत्न श्री सृष्टिभूषण माताजी ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के सानिध्य में बिताए समय की स्मृतियों को याद करते हुए अपनी विनयांजलि निवेदित की। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राजेश जैन बड़कुल ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज उपाध्यक्ष अजय जैन ‘फट्टा’ एवं रितेश जैन, कोषाध्यक्ष जितेंद्र जैन, सह मंत्री अजित जैन का अहम योगदान रहा।
समाज की ओर से जैन समाज अध्यक्ष अरुण कुमार जैन ‘अन्नू’ एवं महामंत्री स्वदेश जैन द्वारा विनयांजलि सभा मे शामिल होने बाले शहर के समस्त प्रबुध्दजनो का आभार व्यक्त किया।
आचार्यश्री को विनयांजलि देने के लिए प्रबुद्धजन हुए शामिल :-
कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार, विधायक श्रीमती ललिता यादव, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सुरेन्द्र चौरसिया, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री चंद्रभान सिंह गौतम, राष्ट्रीय सेवक संघ के सहा.संघ चालक श्री गुरु प्रसाद अवस्थी, भालचंद्र नातू, भाजपा नेता श्री पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, श्री कृष्णा विश्वविद्यालय कुलपति बृजेन्द्र सिंह गौतम,महर्षि विद्या मंदिर प्राचार्य सी के शर्मा, समाज सेवी योग संगठन अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह लकी, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी उत्तराधिकारी संगठन शंकरलाल सोनी, ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बहिन कल्पना जी, गांधी आश्रम दमयंती पाणी, मोटे के हनुमान मंदिर आनन्द शर्मा , साईं मंदिर केएन सोमन, शासकीय अधिवक्ता पंकज पाठक, वैश्य महासम्मेलन के प्रातीय महामंत्री गोविंद असाटी, आनन्द अग्रवाल, गिरजापाटकर, घोष समाज के कौशल किशोर घोष, सिक्ख समाज अध्यक्ष सर्वजीत सिंह, प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन ओपी शर्मा, हरप्रसाद अवस्थी, कवि अवनींद्र खरे, कायस्थ समाज पू अध्यक्ष सुरेश बाबू खरे, मुस्लिम समाज मो हनीफ खां, सोनी समाज, अग्रवाल समाज, गहोई समाज, चौरसिया समाज, ब्राम्हण समाज, सिंधी समाज लालचंद लालवानी, व्यवसायी भगवत अग्रवाल, हम फाउडेशन प्रवीण गुप्त, मनीष दोसाज, राकेश लोहिया, राजेश खरे संजू, ब्रह्मकुमारी दीदियां, लीनेस क्लब छतरपुर से चंद्रमुखी चौरसिया, नीलम रावत, बलजीत कौर, पार्षद शिवानी चौरसिया,धीरज मिश्रा, स्मिता जैन सहित पत्रकार बंधु, अनेक सामाजिक, व्यापारिक, राजनैतिक संगठन के पदाधिकारीगण एवं अन्य बुद्धिजीवी वर्ग, जैन समाज के पुरुष, महिलाएं, युवाजन की गरिमामई उपस्थिति रही।