डॉ अनामिका जैन प्रथम श्रेणी अधिकारी में चयनित

सागर /- इंजी. महेश जैन रिटायर्ड एसडीओ PHE सागर की सुपुत्री डॉ. अनामिका जैन का बचपन से ही लक्ष्य था कि हमें डॉक्टर बनना है और उन्होंने अपनी मेहनत से एमबीबीएस, एमएस कर शासकीय मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयनित होकर परिवार एवं समाज को गौरांवित किया। आपके पति डॉ. अभिनव जैन प्रथम श्रेणी मेडिकल ऑफिसर गाडरवारा जिला नरसिंहपुर में पदस्थ है। डॉ. अनामिका जैन तीन वर्ष की पदस्थापना के बाद, प्रथम श्रेणी अधिकारी के रूप में चयनित हुई। इस पर जैन मिलन के सभी पदाधिकारी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी सुरेश जैन आईएएस भोपाल , कपिल मलैया सागर,एड. कमलेंद्र जैन राष्ट्रीय मंत्री, अरुण चंदेरिया क्षेत्रीय अध्यक्ष, संजय जैन शक्कर, कमल डेवडिया शाहगढ़, सुरेश जैन बीज निगम सागर, राजेश रागी बक्सवाहा, दिलेश जैन दमोह, मनीष शास्त्री विद्यार्थी सागर आदि