इंदौर में होगा अद्भुत पंचकल्याणक

परिकल्पना करने वाले सपना मनीष - गोधा परिवार का जैन समाज ने किया बहुमान

Amazing Panchkalyan will happen in Indore
Amazing Panchkalyan will happen in Indore

इंदौर । दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर ने बुधवार की सुबह गांधीनगर स्थित सुमति धाम ,गोधा स्टेट पहुंचकर गोधा दंपति को विशेष साफा, माला व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

समाज के अध्यक्ष श्री राजकुमार पटोदी एवं प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि सुमति धाम में पंचकल्याण महोत्सव चर्या शिरोमणि आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में 6 से 11 फरवरी 24 तक आयोजित होने जा रहा है। इस महोत्सव की विशेषता यह है, कि इसमें ना तो कोई बोली लगेगी, ना ही दान लेंगे ताकि समय के हर पल का सदुपयोग हो सके। पूरा व्यय गोधा दंपति परिवार ही करेगा।

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष श्री पटोदी जी ने कहा कि समाज के गौरवशाली युवा दंपत्ति सपना- मनीष गोधा निश्चित ही इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय ऊंचाइयां देने में कामयाब होंगे। महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अमित कासलीवाल ने कहा कि दंपति के इस कार्य से पूरा इंदौर जैन समाज गौरवान्वित होगा। परम संरक्षक श्री एम के जैन और समाजसेवी नवीन गोधा ने भी महोत्सव के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

Amazing Panchkalyan will happen in Indore
Amazing Panchkalyan will happen in Indore

श्रीमती सपना गोधा ने महोत्सव की विशेषताएं बताते हुए कहा कि जैन धर्म के पंचम तीर्थंकर श्री सुमति नाथ जी की श्वेत वर्णी 51 इंच प्रतिमा वियतनाम के अखंड मार्बल से मंदिर स्थल पर ही निर्मित की गई है। यहां का विशाल मान स्तंभ 24 तीर्थंकर प्रतिमाओं से सुसज्जित होगा। डिजिटल पाठशाला व प्रवचन कक्ष भी होगा। पंचकल्याणक डिजिटल होगा, पत्रिका प्रिंट नहीं होगी। अचार्य संघ की मार्च के प्रथम सप्ताह में भव्य आगवानी हेतु नौ राज्यों / शहर के बेंड भक्ति रस को बरसाएंगे। Panchkalyanak

इस मंदिर निर्माण की परिकल्पना के प्रेरणा प्रदाता अंतर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज थे। इस अवसर पर श्री बाहुबली पांड्या, दिलीप पाटनी, हंसमुख गांधी, विपुल बांझल, राजेंद्र सोनी, विमल अजमेरा, मनोज सेठी, संजय अहिंसा, मनोहर झांझरी, कमलेश कासलीवाल, आनंद गोधा भूपेंद्र जैन, विकास जैन, सुनील गोधा, योगेंद्र काला , संजय कासलीवाल, राजेश पांड्या, दिलीप गंगवाल , कमल सेठी सहित सैकड़ो समाज जन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन समाज के महामंत्री श्री सुशील पांड्या ने किया।

सतीश जैन (इला बैंक)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button