वित्त मंत्री से मिला कर्नाटक होजियरी एंव गारमेंट एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल
बेंगलोर
केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के बेंगलूर आगमन पर होटल ताज में, कर्नाटक होजियरी एवं गारमेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की एवं उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
खागा पदाधिकारियों ने वित्त मंत्री से एम एस एम ई कानून के अन्तर्गत धारा 43 बी (एच) के प्रावधान में संशोधन कर, कुछ राहत प्रदान करने का आग्रह किया। खागा पदाधिकारियों ने वित्त मंत्री को यह भी अवगत करवाया की, वस्त्र उद्योग का अधिकांश व्यापार उधारी के तौर पर होता है,जो तीन से चार महीने की धारा पर चलता है इसलिए चालू वित्त वर्ष में इसे लागू करने पर छोटे एवं मध्यम उद्योग को काफी परेशानियों का सामना सामना करना पड़ेगा।
खागा के पूर्व अध्यक्ष सज्जन राज मेहता ने बताया कि वित्त मंत्री ने खागा प्रतिनिधि मंडल को भविष्य में उद्योग धन्धो को ओर अधिक बढ़ावा देने हेतु सरकार द्वारा सकारात्मक सहयोग देने की बात कही।
खागा प्रतिनिधि मंडल में सचिव कैलाश बालर, संयुक्त सचिव बिशनसिंह विराणा, जोगेश जैन शामिल रहे।