अमेज के नए अवतार को लॉन्च कर देगी होंडा
जापनी कंपनी होंडा चालू साल में अमेज के नए अवतार को लॉन्च कर देगी। इस थर्ड जेनरेशन अमेज में कई खूबियां होंगी। माना जा रहा है कि नई अमेज मौजूदा कॉम्पैक्ट सेडान कारों के लिए काफी टेंशन पैदा करेगी।
नई अमेज का मुकाबला मारुति डिजायर, हुंडई औरा और टाटा टिगोर से होगा। फिलहाल भारत में होंडा जिस अमेज कार को बेच रही है, उसे साल 2018 में बाजार में उतारा गया था। नई अमेज के दिवाली तक बिक्री के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। जिस नए प्लेटफॉर्म पर अमेज को उतारा जाएगा, उस पर पहले से ही होंडा सिटी और एसयूवी कार को लॉन्च किया जा चुका है। नए प्लेटफॉर्म के चलते अमेज की कुल लंबाई चार मीटर से कम हो जाएगी। माना जा रहा है कि भारत में उतारी जाने वाली अमेज कार, विदेशों में बेची जाने वाली बड़ी होंडा सेडान से मेल खाएगी।
वास्तव में, सेकेंड जेनरेशन की अमेज का डिजाइन भी उस समय होंडा की पुरानी सेडान कार अकॉर्ड से प्रेरित था। रिपोर्ट के मुताबिक, होंडा की एंट्री-लेवल सेडान अमेज अपने स्टाइलिश डिजाइन इंडिकेटर्स के साथ जारी रखी जाएगी। इसे एक नया केबिन लेआउट और बड़ा व फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन सेटअप मिलने की भी उम्मीद है। एलिवेट और बाकी होंडा कारों जैसे फीचर्स इसमें मिल सकते हैं। लागत को नियंत्रण में रखने के लिए भारत में अन्य होंडा मॉडल्स के साथ इंटीरियर कंपोनेंट्स को शेयर कर सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया है कि होंडा इस साल के आखिरी छ: महीनों में नई अमेज लेकर आने वाली है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ये नई अमेज दिवाली 2024 सीजन के आसपास लॉन्च होगी थर्ड जेनरेशन अमेज को होंडा मौजूदा मॉडल से 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर वाले एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी आता है। नई अमेज मौजूदा कार की तरह सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ बेची जाएगी।
source – ems