जुए की फड़ पर पुलिस का छापा,आधा दर्जन से ज्यादा जुआरी धराए, कई भागने में हुए सफल

आष्टा। लंबे समय से नगर में बडे़ रूप से जुए खेलने की जानकारी पुलिस को मिल रही है मुखबिर की सुचना पर आष्टा पुलिस ने जुए की एक फड़ पर छापा मार आधा दर्जन से ज़्यादा जुआरीयो को गिरफ्तार किया। जिसमे शहर के कई नामी गिरामी जुआरी शामिल है इससे पहले भी जुआ खेलते हुए धरा चुके है। आष्टा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार काला तालाब के पास ऑडी पर सेवाराम कुशवाहा के खेत पर जुआ खेलने की सूचना पर एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में आष्टा थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने टीम गठित कर जुए की फड़ पर छापा मारा! इस दौरान पुलिस को आते देखकर कई जुआरी भागने में सफल हो गए! और इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा 9 जुआरियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
जिन्हे पकड़ कर आष्टा थाने लाया गया! जिनके पास से 3700 रूपए नगदी और ताश के पत्ते जब्त किए गए।
पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के नाम अभिषेक पिता तुलसीराम कुशवाह निवासी काछीपूरा,कमलेश सोनी पिता रमेश सोनी निवासी राठौर मंदिर,अभिषेक पिता जगदीश दांगी निवासी काजीपुरा,अरविंद पिता हरिनारायण निवासी सेमनरी रोड,धीरज यादव पिता श्याम यादव निवासी काछी पूरा,रविंद्र पिता बहादुर सिंह मालवी निवासी अंजलि नगर,अभिषेक उर्फ बटला पिता दिनेश जैन बड़ा बाजार,योगेंद्र उर्फ योगी पिता शंकर लाल सक्सेना निवासी अंजनीनगर,सुनील कुशवाहा पिता सुंदरलाल कुशवाह काछीपूरा निवासी आरोपियों को पकड़ कर इनके पास से 3700 नगदी जप्त करने में सफलता प्राप्त कर आरोपितों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।