देर रात को संचालित होने वाले बारों पर भी लगातार कार्यवाही जारी
इंदौर लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता के अन्तर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह के निर्देशानुसार आबकारी विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। 23 मार्च 2024 को जिले में विभिन्न वृत्तों में आबकारी विभाग ने 39 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई है। इसमें 39 केस दर्ज कर 318 लीटर मदिरा, 01 दोपहिया वाहन जप्त किया तथा 1085 किलोग्राम महुआ शराब जप्त कर मौके पर सैंपल लेकर नष्ट किया। समस्त जब्त सामग्री की कीमत 2.80 लाख रुपये है ।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिचोली मर्दाना स्थित एपीए फूड्स एंड ड्रिंक्स कंपनी के मिस्टर स्कल बार का लायसेंस 30 मार्च तक के लिए निलंबित कर दिया। इस बार से जब्त की गई मदिरा को भी राजसात करने के आदेश दिए गए थे। साथ ही 10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया था।
आबकारी विभाग ने विजयनगर स्थित पीयू-4 पब बार वियांड इन्टरटेन्मेन्ट (ऊर्जा बार) पर कार्यवाई की थी। इस बार पर निर्धारित समय से ज्यादा समय तक संचालित होना पाये जाने तथा जांच में अन्य अनियमिततायें पाये जाने पर बार संचालक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा बार संचालक राहुल कालरा को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। इसी प्रकार गत रात्रि को राजस्व और आबकारी विभाग की सयुंक्त टीम द्वारा होटल इंफिनिटी का बार निर्धारित समय रात्रि 12 के पश्चात भी संचालित होने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है जिस पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
सहायक आयुक्त आबकारी अधिकारी श्री मनीष खरे ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार रात्रि गश्त, बारों पर संघन निगरानी, रोड चेकिंग कर अवैध मदिरा के विरुद्ध तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
souce – ems