भगवान आदिनाथ से महावीर जयंती प्रभात फेरी ,पदयात्रा
यह पदयात्रा इंदौर की गौरवशाली परम्परा रही है , इस वर्ष यह परंपरा को आप सभी के सहयोग से पुनः जीवंत करना है ।
आदिनाथ से महावीर जयंती के कार्यक्रम 3 अप्रैल से 21 अप्रैल 2024 तक चलेगा |
इसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न मंदिरों में प्रतिदिन प्रभात फेरी स्थानीय मंदिर से शुरू होकर पुनः मंदिर जी पर ही आयेगी ।
इस पदयात्रा को मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज जी के आशीर्वाद भी प्राप्त है ।
आप से सविनय निवेदन है की प्रतिदिन होने वाली प्रभात फेरी में अपनी सहभागिता देकर धर्म लाभ लेवे ।
यह प्रभात फेरी कल प्रथम दिन सुबह 8 बजे स्कीम न 78 सलैया वालो के मंदिर से निकलेगी ।
4 अप्रैल से प्रतिदिन प्रातः 6:45 से 7:30 तक की रहेगी |
आप सभी से निवेदन है कि कृपयाइस 20 दिवसीय पदयात्रा में यथासंभव अपनी उपस्थिति देकर सहयोग प्रदान करें |
कार्यक्रम सहयोगी : इंदौर शहर के सभी प्रमुख मंदिर कमेटी ,महिला मंडल , सहित
दिगम्बर जैन समाज (सामाजिक संसद ) कीर्ति स्तंभ ,इंदौर
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फ़ेडरेशन, इंदौर रीजन
महावीर ट्रस्ट ,मध्यप्रदेश