दिल्ली NCR से आए जैन समाज के हजारों लोगो ने हरी पर्वत प्रवचन मंडप में श्री गिरनार सिद्ध क्षेत्र के लिए आवाज उठाई

श्री अनंत जैन अध्यक्ष दिगंबर जैसवाल जैन सभा जिला आगराने हमारे संवादाता को बताया सबसे शांतिप्रिय जैन समाज 17 दिसंबर 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बार फिर अपना विरोध प्रदर्शन करने जा रहा हैं । विश्व जैन संगठन प्रचार प्रमुख राजेश जैन दद्दू बताया कि इसका संयोजन कर रहा हैं और सभी संतो से इसके लिए आशीर्वाद ले रहा हैं । इसी श्रृंखला में दिल्ली से हजारों की संख्या में जैन समाज के लोग 14 अक्टूबर को आगरा में परम पूज्य निर्यापक मुनि श्री 108 सुधा सागर जी महामुनिराज से मार्गदर्शन व आशीर्वाद लेने आए ।

मुनि श्री ने अपने प्रवचन में जैन समाज को अपने तीर्थ क्षेत्रों के संरक्षण हेतु प्रयास करते रहने का उपदेश देते हुए कहा कि सरकार को न्यायालयों के आदेशों का पालन करना चाहिए, कानून लोगो सुरक्षा के लिए हैं ना की कानून तोड़ने वालो की सुरक्षा के लिए। सरकार को जैन समाज के तीर्थ जैन समाज को सुपुर्द करने के लिए कार्य करने चाहिए। प्रमाणिकता के आधार पर जैन समाज अपने तीर्थंकरों की मोक्षस्थली पर पूर्ववत पूजा के अधिकार मांग रहा हैं।

श्री संजय जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व जैन संगठन ने कहा कि हम जैन अपने तीर्थो के लिए प्राण तक न्यौछावर करने को तैयार हैं। जैन तीर्थंकर नेमीनाथ की मोक्षस्थल गिरनार जी सिद्ध क्षेत्र की 5वी टोंक पर अवैध अतिक्रमण हटाकर सुरक्षित पूजा दर्शन हेतु पुलिस, प्रशासन और पुरातत्व विभाग की मिलीभगत के चलते कोर्ट के आदेशों को भी सरकार लागू नहीं करवा पा रही हैं।

बता दे की जैन ग्रंथो में जैन श्रावकों को विरोधी हिंसा में राष्ट्र, धर्म, परिवार, संतो और तीर्थो की रक्षा के लिए तन बल और तलवार बल से तैयार रहने का निर्देश हैं और सरकार को जल्द से जल्द जैन तीर्थ को अतिक्रमणकारियो से मुक्त कराने की अपील की।

इसी श्रृंखला में श्रीमति रुचि जैन, संयोजिका – महिला प्रकोष्ठ, विश्व जैन संगठन का सम्मान जैन महिला मंडल द्वारा किया गया।

विश्व जैन संगठन के सहयोगी खतौली, नोएडा, गुलाब वाटिका, राम पार्क, बलबीर नगर, कैथवाड़ा, विश्वास नगर जैन समाज, वीर धवल सेना सरधना और दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से आए जैन तीर्थ रक्षकों ने मुनि श्री के चरणों में अर्ध समर्पित किया।

श्री आकाश जैन राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने बताया तीर्थ बचाओ धर्म बचाओ सभा का आयोजन आगरा में हुआ । और आगरा जैन समाज ने संगठन को 17 दिसंबर को रामलीला मैदान, नई दिल्ली अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आश्वासन दिया।

संगठन के सरक्षक श्री गोल्डी जैन, उपाध्यक्ष श्री यश जैन, मंत्री मनीष जैन, प्रचार मंत्री श्री प्रदीप जैन व अन्य पद अधिकारियों और गुलाब वाटिका के निगम पार्षद श्री रिंकू जैन, श्री नीरज जैन व श्री अरविंद जैन विश्वास नगर ने आगरा जैन समाज को सम्मान के लिए आभार प्रकट किया।

News By – राजेश जैन दद्दू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button