भारत के प्रसिद्ध 21 दिव्य घोष (बैंड), 36 रथ, 300 महारथियों का अखाड़ा, होगी सुगंधित जल की वर्षा


दमोह श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर, दमोह में 7 अप्रैल 2024 को कमेटी की बैठक हुई। जिसमें सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। महासमाधि धारक आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के शिष्य प.पू. निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी महाराज ससंघ, प.पू. निर्यापक मुनिश्री नियम सागर जी महाराज ससंघ, प.पू. निर्यापक मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज, प.पू. निर्यापक मुनि श्री समता सागर जी महाराज, प.पू. निर्यापक मुनि श्री प्रसाद सागर जी महाराज ससंघ, प.पू. निर्यापक मुनि श्री अभय सागर जी महाराज ससंघ, प.पू. निर्यापक मुनिश्री संभव सागर जी महाराज ससंघ, मुनिश्री प्रमाण सागर जी महाराज ससंघ, मुनिश्री प्रणम्य सागर जी महाराज ससंघ एवं सैकड़ो मुनि, आर्यिका, एलक, क्षुल्लक महराज का तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर में आगमन हो चुका है।
-9 अप्रैल को मंगल प्रवेश
प.पू. निर्यापक मुनि श्री समय सागर जी महाराज ससंघ कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र में मंगल प्रवेश होगा। प.पू. निर्यापक मुनि श्री वीर सागर जी महाराज की ससंघ आगवानी (मंगल प्रवेश) 9 अप्रैल को कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र के बड़े बाबा के दरबार में होने जा रहा है। दोपहर 3 बजे पटेरा से जुलूस शुरू होगा और कुंडलपुर में शाम 4 बजे मंगल प्रवेश होगा। इस भव्य कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से चल रही है। इस कार्यक्रम में भारत के प्रसिद्ध 21 दिव्य घोष (बैंड), 36 रथ, 300 सदस्यों का अखाड़ा, ड्रोन से सुगंधित जल वर्षा इस शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण होगा। शोभा यात्रा में 111 ध्वजाएं, 111 ढोल नगाड़े, गौशाला, हथकरघा, प्रतिभास्थली, पूर्णायु चिकित्सालय, भाग्योदय, शांति धारा दुग्ध योजना आदि की झांकी शामिल रहेंगी।
16 अप्रैल मंगलवार को प.पू. निर्यापक मुनिश्री समय सागर जी महाराज के आचार्य पद के संस्कार में शामिल होने के लिए आचार्य श्री विद्यासागर महाराज संघ के सभी मुनिराज, आर्याका माताजी, ब्रह्मचारी भैया और बहने तथा हजारों की संख्या में आचार्य भक्त देश भर इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुंडलपुर पहुंच रहे हैं। कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।

source – ems

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button