आदिनाथ से महावीर जयंती शोभा यात्रा : ग्यारहवाँ दिवस : सुदामा नगर जिनालय
इंदौर। अंतर्मुखी मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज के सानिध्य में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन,सामाजिक संसद (कीर्ति स्तंभ) , महावीर ट्रस्ट की ओर से जारी भगवान आदिनाथ से लेकर भगवान महावीर जयंती तक मंदिर भ्रमण प्रभात फेरी 11 वें दिन शनिवार को सुदामा नगर पहुंची । प्रभात फेरी में भगवान को पलाकी में विराजमान श्रावक लेकर चल रहे साथ में अंतर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज,श्रावक – श्राविक कलश ध्वज लेकर चल रहे थे साथ में बैंड बाजे के माध्यम से धार्मिक भजन गाए जा रहे थे। प्रभात फेरी सुदामा नगर दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ हुए और रास्ते में श्रावकों द्वारा पाद पक्षालान और भगवान की आरती की गई प्रभात फेरी कालोनी के मुख्य मार्ग होते हुए वापस मंदिर पहुंची । यहां पहुंचने पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका,सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटौदी द्वारा ध्वज फहराया गया । उसके बाद प्रभात फेरी धर्म सभा में परिवर्तन हो गई जहां पर भगवान का अभिषेक और मुनि श्री के प्रवचन हुए ।
धर्म सभा का मंगलाचरण सुदामा नगर महिला मंडल व पुष्प ग्रुप की सचिव मीना पाटनी द्वारा किया गया। द्वारा किया गया । दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका,सामाजिक संसद (कीर्ति स्तंभ)के अध्यक्ष राजकुमार पाटौदी की विशेष उपस्थिति में सुदामा नगर समाज अध्यक्ष पदमचंद जी मोदी ,महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती हनीं पाटनी , नवयुवक मंडल अध्यक्ष श्री पीयूष राँवका ,पुष्प ग्रुप अध्यक्ष श्री गिरीश रारा ,आज के शोभा यात्रा के मार्गदर्शक श्री कीर्ति पांड्या जी ,श्री सुमत प्रकाश जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया । संपूर्ण शोभा यात्रा मार्ग पर स्थानीय समाज द्वारा श्री जी की आरती व गुरुदेव का पाद प्रक्षालन का विशेष उत्साह देखा गया । । नहावीर जयंती शोभा यात्रा पर स्वर्ण रथ सारथी श्री कुशल राज जैन पमपम जी का भी सम्मान किया गया । सभा का संचालन महामंत्री विमल झाँझरी जी डॉ अनुपम जैन ने किया ।फ़ेडरेशन की और से विपुल जी बाँझल ,सुशील जी पांड्या ,सनत जी गंगवाल ,रमेश जी बडजात्या ने सुदामा नगर समाज व पुष्प ग्रुप का सम्मान किया
कार्यक्रम में कमल जी राँवका ,डॉक्टर अशोक बंडी ,आशीष जैन सूतवाला, रितेश जैन, नरेंद्र जैन, मयंक काला, मनीष जैन, प्रतिपाल टोंग्या, देवेंद्र छाबड़ा, सतीश इलाहाबाद, सुभाष सेठिया, रितेश पाटनी, ऋषभ जैन,
पिंकेश बिलाला, विपिन पाटनी ,नीतीश मोदी , राजेंद्र झाँझरी , अतुल गोईल,प्रबोध जैन
हाईलिंक सिटी से रविकांत सेठिया महेंद्र पहाड़िया सुनील अजमेरा आदि वरिष्ठ समाज जन उपस्थित थे ।
अंतर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज में धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा की मामा के यहां शादी हो या अन्य किसी रिश्ते दार के रहा कोई कार्यक्रम हो तो बच्चों की स्कूल,कालेज की छुट्टी करवा लेते पर आज हम कहा जा रहे है धार्मिक आयोजनों के।लिए हम बच्चों के छुट्टी नही ले पाते है । जिससे आज दिगंबर जैन संस्कार,संस्कृति और इतिहास को जाने वालो की कमी आती जा रही है । आप का बच्चा धार्मिक आयोजनों में आता है तो उसके विचार,सोच बदलती है वह संस्कार आदि से जुड़ता है । आज हमें इस ओर कदम बढ़ाना होगा तभी हम अपने जैन समाज का इतिहास सुरक्षित रख पाएंगे।