कई जन्मों के पुण्य से आचार्य पदारोहण जैसे क्षण मृत्युलोक में देखने को मिलते हैं

Acharya Padarohan Mahamahotsav in Kundalpur

Acharya Padarohan Mahamahotsav in Kundalpur
Acharya Padarohan Mahamahotsav in Kundalpur

दमोह   पुण्यक्षेत्र कुण्डलपुर में आचार्य पदारोहण महामहोत्सव में आकर मुझे ऐसा लग रहा है कि देवताओं की भी आंखें तरस रही होगीं आज के इस दृश्य को देखकर। आचार्य समय सागर जी महाराज के पदारोहण के इस दृश्य को देखकर हम सभी इसे समझने की कोशिश करते रहेंगे, लेकिन सही अर्थ में यह हमें समझ में नहीं आएगा कि हम कौन सी दुनिया में पहुंच गए हैं। कई जन्मों के पुण्य से आचार्य पदारोहण जैसे क्षण मृत्युलोक में देखने को मिलते हैं। परमात्मा ने यह क्षण दिखाकर हमारा जीवन धन्य कर दिया। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दमोह जिले के जैन तीर्थ स्थल कुण्डलपुर के विद्यासागर मंडपम में आयोजित आचार्य पदारोहण महोत्सव में कही।

जैन संत श्री समय सागर जी महाराज के आचार्य पदारोहण महोत्सव में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा महोत्सव के दौरान आचार्य श्री समय सागर जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारत की विशेषता और परमात्मा की कृपा है कि इस पृथ्वी पर कई जन्मों के पुण्य के बाद मृत्यु लोक में ऐसे कुछ क्षण मिलते हैं, जो हमारे जीवन को धन्य कर जाते हैं। मानव से महामानव और महामानव से देवत्व धारण कर लें, ऐसे देवता के दर्शन हो जाएं तो वाकई जीवन धन्य हो जाता है। ऐसा लगता है अब इस घड़ी के बाद कुछ बचा नहीं, सब कुछ प्राप्त हो गया है। भगवान महावीर और 24 तीर्थंकरों के वीरपदों को पाठ्यक्रम में शामिल किया

Also Read – धर्म जागृति संस्थान का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अपने जीवनकाल में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज जीते जी देवत्व धारण कर गये, उनकी कृपा से हमारी सरकार बनी तो हमने पहली कैबिनेट में कुछ ऐसे निर्णय लिए जिस कारण से हमारी सनातन संस्कृति युगों-युगों से दुनिया में अलग जानी जाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति लागू हुई है, जिसके माध्यम से भारत को गौरवशाली भारत के रूप में जाना जाएगा।

भाजपा सरकार ने भगवान महावीर स्वामी के वीरपदों एवं 24 तीर्थंकरों के वीरपदों को पाठ्यक्रम में हिस्सा दिया है। सागर में शुरू किए जाने वाले आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का नाम आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के नाम से किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौरवशाली भारत की भावी पीढ़ी को उस लायक बनाया जाएगा, जिसके कारण वह गर्व महसूस कर सकें और गौरान्वित हो सकें।

Acharya Padarohan Mahamahotsav in Kundalpur
Acharya Padarohan Mahamahotsav in Kundalpur

हमारी सरकार ने निर्णय लिया के खुले में मांस नहीं बिकने दिया जाएगा, जिसका पालन भी कराया गया है। इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल, लखन पटेल, धर्मेंद्र सिंह लोधी, पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया, पूर्व मंत्री एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डाँ. रामकृष्ण कुसमारिया, विधायक श्रीमती उमादेवी खटीक, शैलेन्द्र जैन, पूर्व विधायक अजय टंडन सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

/कुंडलपुर श्री राम के स्थान पर जैसे भरत सुशोभित हुए थे वैसे ही हमारे राम पूज्य महामहिम आचार्य भगवंत के स्थान पर पूज्य समयसागर जी महाराज सुशोभित हुए। बडे बाबा कुंडलपुर के दरबार में छोटे बाबा के आशीर्वाद से सभी निर्यापक श्रमण मुनियो , एवं आर्यिका संघों समस्त महाराज जी , एलक महराज,छुल्लक महाराज के संसघ सानिध्य में नवाआचार्य पदारोहण समारोह हुआ जैन समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर विशिष्ट सम्मानीय अतिथि RSS प्रमुख मोहन भागवत जी , मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी*प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, विधायक शेलेन्द्र जैन पुर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य जी राज्यसभा सदस्य नवीन जैन जी अशोक पाटनी,राजा भैया सुरत व लाखों समाज जनों की उपस्थिति में *नवागत आचार्य श्री समय सागर जी महाराज आचार्य पद पर विराजमान हुए। और लाखों लोगों ने जय घोष करते हुए कहा कि नमोस्तु शासन जयवंत हो।

source – ems

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button