कांच मंदिर से निकलेगी भव्य स्वर्ण रथ शोभा यात्रा दोपहर 2:47 पर रविवार होने की वजह से विशेष उत्साह
महावीर टाईम्स का विमोचन भी होगा
इंदौर! दिगंबर जैन समाज, सामाजिक संसद, इंदौर के तत्वावधान में रविवार, 21 अप्रैल 24 को महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर भव्य स्वर्ण रथ शोभा यात्रा, कांच मंदिर से दोपहर 2:47 पर निकलेगी। शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करने का सौभाग्य नवीन जी- शिवानी जी गोधा परिवार को प्राप्त हुआ है ।
समाज के अध्यक्ष श्री राजकुमार जी पाटोदी एवं प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि स्वर्ण रथ के ऊपर रजत सिंहासन रहेगा जिस पर भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा जी विराजित होगी। इस रथ के सारथी बनने का सौभाग्य श्री कुशल राज जी जैन पमपम परिवार को प्राप्त हुआ है।
शोभा यात्रा में दिगंबर जैन परवार समाज,बघेर वाल समाज, खरौआ समाज, गोला पूर्व समाज के साथ ही दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के विभिन्न ग्रुप के साथ ही जैन समाज के कई संगठन भी अपनी – अपनी झांकियां इस वर्ष निकाल रहे हैं। निर्णायक मंडल के प्रमुख हैं श्री सुभाष जी सेठिया। निर्णायक मंडल में 9 सदस्य हैं और तीन जगह गोरा कुंड राजवाड़ा, व जवाहर मार्ग पर मंच लग रहे हैं।
आचार्य श्री पुष्पदंत सागर जी महाराज ससंघ, मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज ससंघ, क्षुल्लक श्री पर्व सागर जी महाराज के साथ ही श्री ब्रह्मचारी भैयाजी व ब्रह्मचारिणी बहनों का पावन सानिध्य भी शोभायात्रा को मिल रहा है।
शोभा यात्रा के प्रमुख संयोजक श्री एम के जैन एवं मुख्य संयोजक श्री प्रिंसपाल टोंग्या ने बताया कि शोभा यात्रा शाम 5:30 बजे तक वापिस कांच मंदिर पर पहुंच जाएगा । संतो के प्रवचन के बाद कलशाभिषेक होंगे तत्पश्चात सूर्यास्त पूर्व सभी समाज जनों का वात्सल्य भोज भी वहीं पर रखा गया है। महावीर टाईम्स का विमोचन भी होगा
सांसद श्री शंकर जी लालवानी, कैबिनेट मिनिस्टर श्री कैलाश जी विजयवर्गीय के साथ ही सभी जनप्रतिनिधि शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे।
सामाजिक संसद के सभी पदाधिकारीयों ने सभी जिनालय के पदाधिकारीयों से मंदिर जी में विशेष विद्युत सज्जा करने की एवं समाज जनों से शोभायात्रा में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।