चौबीस तीर्थंकर विधान अनुष्ठान का समापन पर विशाल स्वर्ण रथ शोभायात्रा से होगा
भगवान महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर संयोगितागंज दिगंबर जैन समाज छावनी द्वारा श्री आदिनाथ जन्म कल्याणक से श्री महावीर जन्म कल्याणक तक 20 दिवसीय 24 तीर्थंकर विधान अनुष्ठान में अन्तिम दिन महावीर स्वामी विधान के अर्घ 21 अप्रेल को समर्पित किये जायेंगे
मंत्री देवेंद्र सेठी एवं मीडिया प्रभारी एमके जैन ने बताया कि नंदीमित्र सुकुमार मंडल एवं समन्वय ग्रुप द्वारा बालक वर्धमान का स्वर्ण श्रंगारित पालना गीत एवं संगीत में भजन आयोजित किए गए जिसमे इन्द्र इन्द्राणियों ने भक्तिनृत्य प्रस्तुत किये
प्रमुख संयोजक नरेश जैन (आर्टस् टेंपल ) मनीषा कासलीवाल एवं नेहा गंगवाल ने बताया कि महावीर जन्म कल्याणक की पूर्व संध्या पर महावीर कीर्ति स्तंभ नेहरू स्टेडियम में दीप से दीप जलाओ कार्यक्रम मे श्रावक श्राविकाओं द्वारा 1008 दीपक प्रज्वलित किये गये एवं दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में आरती एवं बालक वर्द्धमान के स्वर्ण पालना के समक्ष मंगलाचार प्रस्तुत किये
शोभायात्रा संयोजक संजय शाह एवं राजकुमार लुहाड़िया ने बताया कि
21 अप्रैल को प्रातः 5:30 बजे प्रभात फेरी पंचायती मंदिर से छावनी चौराहा, जावरा कम्पाउण्ड होते हुए नेहरू स्टेडियम स्थित कीर्ति स्तंभ पहुंच कर भगवान महावीर कीर्ति एवं संदेश का वाचन होगा, पुनः छावनी स्थित पंचायती मंदिर मे जाकर भगवान महावीर की प्रतिमा पर शांति धारा होगी
प्रातः 9:00 बजे श्री अनंतनाथ जिनालय से विशाल स्वर्ण रथयात्रा प्रारंभ होगी , रथ पर सारथी के रूप मे कैलाश वेद एवं सौधर्म इन्द्र के रूप मे शीलकुमार जैन विराजमान होंगे
स्वर्ण रथ शोभायात्रा आरएनटी मार्ग मधुमिलन चौराहा , छोटी ग्वालटोली , जंवरी बाग नसिया , श्रद्धानंद मार्ग होते हुए पंचायती मंदिर पहुंचकर ध्वजारोहण एवं जन्माभिषेक होंगे , छावनी चौराहे पर शोभायात्रा मे सम्मिलित श्रावक श्राविकाओं का स्वागत छावनी खेरची व्यापारी संघ के अध्यक्ष भारत मथुरावाला सचिव एम के जैन के नेतृत्व मे किया जायेगा, 28 अप्रैल को सन्मति स्कूल में स्नेह सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित होगा