आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही-22 हजार रूपये की देशी मदिरा बरामद।

Big action by Excise Department - country liquor worth Rs 22 thousand recovered.
Big action by Excise Department – country liquor worth Rs 22 thousand recovered.

आबकारी विभाग द्वारा विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैया राजा टी के निर्देश पर अवैध शराब तस्करो, नियम विरुद्ध शराब विक्रय और संग्रह करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां की जा रही है।
सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे के मार्गदर्शन में गत दिवस इंदौर में बड़ी कार्यवाही की गई। आबकारी अमले को गश्त के दौरान सूचना प्राप्त होने के आधार पर आकाश पिता चंपालाल निवासी कुलकर्णी का भट्टा के रहवासी मकान पर विधिवत दबिश देकर तलाशी ली गई। इस दौरान घर में रखी पलंग पेटी से 7 पेटियों मे 350 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद हुई। जिसकी कीमत 22 हजार 700 रुपए है। आरोपी से जप्त मदिरा को कब्जे रखने का पास परमिट पूछने पर उसने इंकार किया आरोपी के कब्जे से बरामद मदिरा को मौके से विधिवत जब्त कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर प्रकरण कायम किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button