सराफा चौपाटी व आसपास के क्षेत्र में हुई, पुलिस की सरप्राइज चैकिंग
police checking in sarafa

इंदौर- शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में अपराधियों व असामाजिक तत्वों की अवांछनीय गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सघन चैकिंग व पैट्रोलिंग तथा कॉम्बिंग गश्त आदि के लिए निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त ज़ोन 4 श्री ऋषिकेश मीना एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 आनंद यादव के दिशा निर्देशन मे दिनांक 20.04.24 को रात्रि समय थाना सराफा क्षेत्रान्तर्गत इंदौर शहर की विशिष्ट पहचान सराफा चौपाटी एवम आसपास के क्षेत्र में सरप्राइज चैकिंग की गई, जिसमे एसीपी सराफा श्री हेमंत चौहान के साथ थाना प्रभारी छत्रीपुरा, सराफा, पंढ़रीनाथ सहित 50 पुलिस अधिकारियों द्वारा सघन पेट्रोलिंग कर ब्रीथ एनालाइजर और एचएचएमडी की सहायता से संदिग्ध असामाजिक तत्वों एवम शराब पीकर आने वालों की सरप्राइज चेकिंग की गई। अचानक से चौपाटी में हुई चैकिंग को, उपस्थित आमजन ने सराहा कि, पुलिस की कार्यवाही से निश्चित ही प्रमुख बाजारों व सार्वजनिक स्थानों में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। indore police
गौरतलब है कि इंदौर के मशहूर रात्रिकालीन सराफा चौपाटी क्षेत्र में इंदौर शहर और बाहरी राज्यो से भी लोग सपरिवार घूमने आते हैं, तो आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से इसी प्रकार आगे भी ऐसी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।