crime news mp: पुलिस की प्रभावी कार्रवाई

crime news mp
crime news mp

इंदौर  इन्दौर ग्रामीण ज़ोन आई.जी. श्री अनुराग की अगुवाई में इंदौर संभाग के सभी जिलों में पुलिस द्वारा निष्पक्ष निर्वाचन के संदर्भ में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। लोकसभा चुनाव 2024 के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपादित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप इंदौर (ग्रामीण) ज़ोन में पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है।

आई. जी. इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग के निर्देशन एवं उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) रेंज श्री निमिष अग्रवाल तथा उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज श्री अतुल सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा सीमावर्ती राज्यों से समन्वय स्थापित करते हुये बॉर्डर मीटिंग का आयोजन, अन्तर्राज्यीय नाकों की स्थापना एवं अवैध शराब, अवैध हथियार, मादक पदार्थो एवं अन्य गतिविधियों के विरुद्ध आपराधिक एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही आदर्श आचार संहिता के लागू होने के दिनांक से निरंतर की जारी है|

सीमावर्ती राज्यों में बेहतर समन्वय

इस क्रम में इंदौर ज़ोन से लगने वाले सीमावर्ती राज्यों से समन्वय स्थापित करते हुए, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) स्तर से लेकर थाना प्रभारी स्तर तक 54 बॉर्डर मीटिंग आयोजित की गई हैं।

मीटिंग में आपसी समन्वय, संयुक्त पुलिस ऑपरेशन, विभिन्न वारंटो की सूची का आदान-प्रदान‌ एवं चेकिंग हेतु अंतर्राज्यीय नाकों की स्थापना की गई है।

जोनल पुलिस द्वारा 68 वारंटियों को पकड़कर सीमावर्ती राज्यों को सौंपा गया है। आचार संहिता लागू होने की तिथि 16 मार्च 2024 से 28 अप्रैल 2024 तक की अवधि में विगत 44 दिनों में पुलिस द्वारा की गईं कार्यवाहियाँ

• तीन करोड़ 80 लाख रुपये की अवैध शराब की जप्ती। 2053 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
• 07 अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री ध्वस्त की गई एवं 683 अवैध हथियार पकड़े गये।
• 75 लाख से अधिक कीमत की 93 कि.ग्रा. चांदी पकड़ाई।
• अंतर्राज्यीय नाकों पर चैकिंग करते करीबन 1.5 करोड़ की नगदी और करीबन 02 करोड़ की अन्य सामग्री जप्त की गई।
• गुंडे, बदमाशों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए 25780 गुंडो को किया बाउंडओवर, 212 का किया जिला बदर।
• 6.7774 वारंटियों की धरपकड़। सालों से फरार ईनामी वारंटियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है।
• 06 करोड़ रुपये के मुफ्त उपहार एफएसटी, एसएसटी एवं पुलिस बल द्वारा पकड़े गये।

शराब माफियाओं की धरपकड़

उक्त अवधि में जोन में करीबन 1.75 लाख लीटर अवैध शराब कीमत 05 करोड़ रुपए की जप्त की गई है। जिसमें कुल 72,776.8 लीटर देशी शराब, कीमती 1.20 करोड़ रूपये एवं 1,01,627.5 लीटर विदेशी शराब कीमती 3.80 करोड़ रूपये की है| अवैध शराब का परिवहन करते हुये ट्रक, पिकअप वाहन, कार, सहित कुल 36 वाहनों को जब्त कर 2053 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है|

Also Read – हुंडई कार से परिवहन की जा रही देशी मदिरा प्लेन की 35 पेटी जप्त

सिकलीगरों के संगठित अपराधों पर कार्यवाही

जिला धार, खरगोन, बुरहानपुर एवं बड़वानी द्वारा सिकलीगरों की हथियार बनाने की 07 फैक्ट्रियों पर दबिश देते हुये लगभग 200 फायर आर्म्स (आग्नेयास्त्र) तथा बड़ी मात्रा में हथियार निर्माण सामग्री जप्त की गई। विगत 44 दिनों में पुलिस द्वारा 683 अवैध हथियार पकड़े गये है।

गुण्डे बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही

आचार संहिता अवधि में कुल 33576 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 25780 व्यक्तियों को बाउंडओवर किया गया। indore police

09 की व्यक्तियों का एनएसए आदेश कराया गया। उक्त अवधि में 212 नए लोगों का जिला बदर का आदेश कराया गया एवं 232 लोगों पर जिला बदर की अवधि वर्तमान में प्रभावशील है। इस प्रकार कुल 444 व्यक्ति जिला बदर किए गए। स्थाई, फरारी एवं गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ करते हुए कुल 7774 वारंटियों को पकड़ा गया।

अंतर्राज्यीय पुलिस नाकों पर वाहनों की चेकिंग की जाकर अवैध परिवहन एवं गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। वर्तमान में ज़ोन के 6 जिलों झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी और बुरहानपुर में सभी 57 नाके सक्रिय हैं, जिनमें 21 नाके सीसीटीव्ही कवर किये गये है। indore crime news

इन नाकों पर अभी तक कुल 3 करोड़ 48 लाख 74 हजार 841 रुपये की जप्ती की गई। पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग द्वारा प्रभावी पुलिसिंग एवं शांति पूर्ण लोकसभा चुनाव सम्पादन हेतु जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को निरंतर निर्देशित किया जा रहा है|

source – indore police pro

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button