पुलिस अधिकारियों को ससम्मान किया विदा 

 police officers of Indore
police officers of Indore

इन्दौर । पुलिस में अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले इन्दौर पुलिस के 07 पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह आज दिनांक को पलासिया चौराहे स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया।

श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री राकेश गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री जगदीश डावर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्रीमती सीमा अलावा एवं रक्षित निरीक्षक श्री दीपक कुमार पाटिल की उपस्थिति में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधीकारीगण – निरीक्षक श्री मांगीलाल चौहान, उप निरीक्षक श्री नूर सिंह बारिया, उप निरीक्षक श्री मन्नू सिंह परस्ते, सहायक उप निरीक्षक श्री मोहनलाल पटेल, सहायक उप निरीक्षक श्री रूपसिंह देवड़ा, सहायक उप निरीक्षक श्री चदंगीराम चौधरी, प्रधान आरक्षक श्री अजय रघुवंशी व उनके परिजन एवं कार्यालयीन स्टाफ व अन्य पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 police officers of Indore
police officers of Indore

कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपायुक्त श्री जगदीश डावर व उपस्थित अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों का शाल, श्रीफल, मोमेंटो व पुष्प माला के साथ स्वागत करते हुए, उन्होने जो पुलिस विभाग में अपनी अभिन्न सेवाएं दी गयी है, उसके लिये धन्यवाद दिया गया तथा उनके भविष्य के लिये मंगल कामना की गयी।

Also Read – हुंडई कार से परिवहन की जा रही देशी मदिरा प्लेन की 35 पेटी जप्त

इस अवसर पर डीसीपी श्री जगदीश डावर, ने कहा कि आप सभी ने अनुशासित पुलिस विभाग में चुनौतीपूर्ण ड्यूटी करते हुए अपने जीवन का अमूल्य समय देकर जनता की सेवा की है, अब आपको स्वयं व अपने परिवार को समय देने की बारी है। सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, जीवन की इस नई पारी को अपने परिवार के साथ खूब हंसी खुशी के साथ, रचनात्मकता के साथ गुजारें और अपने किसी न किसी शौक को जरूर निखारे। इसके साथ ही उन्होंने अपने समय और अपनी पूंजी को सही जगह निवेश करने के संबंध में भी उचित मार्गदर्शन प्रदान किया।

साथ ही उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सभी को ये आश्वासन भी दिया कि, ये पुलिस परिवार अब भी उनका परिवार है, वे जब चाहे यहां आकर अपनी समस्याएं व अपने अनुभव आदि हमसे साझा कर सकते है और साथ ही अपनी उत्कृष्ठ सेवाओं व अनुभव के आधार पर अपने साथीगणों के मार्गदर्शक भी बन सकते है। और सभी ने विदा लेने वाले साथियों से कहा कि यह उनका रिटायरमेंट नहीं बल्कि जीवन की एक नई पारी की शुरुआत है, जिसके लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।

उपस्थित सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा भी अपनी सेवाओं के दौरान के अपने खट्टे-मीठे पलों और यादगार लम्हों कों सभी के साथ साझा किया गया। अंत में सेवानिवृत्त अधिकारियों ने अपने साथियों से मिलकर बड़े ही भाव विभोर हो विदाई ली।

source – pro

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button