Share bazar News: सेंसेक्स-निफ्टी नया रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब

Share bazar News: Sensex-Nifty very close to breaking new record
Share bazar News: Sensex-Nifty very close to breaking new record

एशियाई बाजारों के कमजोर रुझानों और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में उतार -चढ़ाव भरा कारोबार देखा गया। सेंसेक्स 75 हजार के पार पहुंच गया वहीं निफ्टी ने 22,993.60 का नया रिकॉर्ड बनाया और यह 23,000 के स्तर को तोड़ने के काफी करीब पहुंच गया था।

इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में कम सत्रों में कारोबार हुआ। सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर मुंबई में मतदान की वजह से शेयर बाजार बंद रहा। शेयर बाजारों के चार ‎दिनों के कारोबार पर नजर डालें तो घरेलू सूचकांकों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 218.11 अंक गिरकर 73,787.83 पर खुला और 52.63 अंकों की गिरावट के साथ 73,953.31 के स्तर पर बंद हुआ। Share bazar News

एनएसई निफ्टी 97.45 अंक फिसलकर 22,404.55 पर खुला और 27.05 अंक चढ़कर 22,529.05 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में बढ़त से मिले सकारात्मक संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स 74.26 अंकों की बढ़त के साथ 74,027.57 पर खुला और 267.75 अंक मजबूत होकर 74,221.06 पर बंद हुआ।

निफ्टी 15.61 अंक चढ़कर 22,544.65 पर खुला और 68.75 अंक चढ़कर 22,597.80 पर बंद हुआ। गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान शेयर बाजार में शुरुआती सुस्ती बावजूद जबरदस्त उछाल आया। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। Share bazar News

Also Read  – Share Market News: सेंसेक्स 232 अंक , निफ्टी 84 अंक गिरा

सेंसेक्स 1100 अंकों की शानदार बढ़ोतरी के साथ 75,407.39 पर खुला और 1,196.98 अंकों की बढ़त के साथ 75,418.04 पर बंद हुआ। निफ्टी करीब 350 अंकों की तेजी के साथ 22,959.70 पर खुला और 354.66 अंकों की उछाल के साथ पहली बार 22,967.65 पर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है।

इस दौरान निफ्टी पहली बार 23000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा। सेंसेक्स 124.89 अंकों की बढ़त के साथ 75,542.93 पर खुला और 7 अंक की गिरावट के साथ 75,542.93 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 33.85 अंक मजबूत होकर 23,001.50 के स्तर पर खुला और 10 अंक फिसलकर 23,026.40 अंक पर बंद हुआ। Share bazar News

कच्चे तेल के दाम और रुपये के उतार-चढ़ाव पर भी निवेशकों की नजर रहेगी

 चुनाव और तिमाही प‎रिणामों का सीजन अब समाप्ति की ओर है, ऐसे में इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में कुछ मजबूती देखने को ‎मिल सकती है।

हालांकि, इसके साथ ही बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव भी देखने को ‎मिलेगा। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक रुख और विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियां भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगी। पिछले सप्ताह बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली थी।

विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। गुरुवार को मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों का निपटान है। इससे भी बाजार में उतार-चढ़ाव आ सकता है। बाजार के जानकारों ने कहा ‎कि चौथी तिमाही के नतीजे अब समाप्ति की ओर हैं।

इस सप्ताह टाटा स्टील सहित कई कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी। कंपनियों के बेहतर नतीजों से बाजार की रफ्तार को कायम रखने में मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा चार जून को होगी। चुनावी नतीजों से विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के प्रवाह को बल मिल सकता है।

उन्होंने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर जापान और अमेरिका के आगामी आर्थिक आंकड़ों के साथ-साथ वैश्विक मुद्रा बाजार में हलचल भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगी। इस सप्ताह बाजार की नजर आम चुनाव, वैश्विक रुझान और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगी। सप्ताह के दौरान एलआईसी, एनएमडीसी, आईआरसीटीसी और एमएमटीसी अपने मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी।

कुल मिलाकर बाजार के जानकारों को उम्मीद है कि बाजार में धीरे-धीरे तेजी आएगी। मार्च तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के आंकड़े शुक्रवार को जारी किए जाएंगे। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,404.45 अंक के लाभ में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 455.1 अंक चढ़ गया।

सेंसेक्स शुक्रवार को 75,636.50 अंक के अपने दिन में कारोबार के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा। निफ्टी ने उसी दिन पहली बार 23,000 अंक का आंकड़ा पार किया। दिन में कारोबार के दौरान यह 23,026.40 के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया।

Source – EMS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button