वरुण कपूर स्पेशल डीजी के पद पर पदोन्नत

भोपाल। 1990 बैच की आईपीएस स्पेशल डीजी अनुराधा शंकर सिंह के शुक्रवार को सेवानिवृत्त होने के चलते राज्य शासन ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरएपीटीसी इंदौर वरुण कपूर को स्पेशल डीजी के पद पर पदोन्नत किया है।
कपूर की पदस्थापना इंदौर में पुराने पदस्थापना स्थल पर ही रखी गई है। वरुण कपूर 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह एक जून से नवीन पदस्थापना स्थल पर पदोन्नत माने जाएंगे। शासन द्वारा उनकी नई पदस्थापना के आदेश शुक्रवार को जारी कर दिये गये है। Varun Kapoor
Also Read – बगैर अनुमति के सभा-जुलूस आदि आयोजित नहीं की जा सकेंगे
वरुण कपूर 1991 बैच के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने तीन जिलों – धार, सीहोर और रतलाम में एसपी के रूप में कार्य किया है. उन्होंने एनआईटी त्रिची (तमिलनाडु) से बीई (ऑनर्स) मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है. उन्होंने साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा, सोशल मीडिया, मोबाइल उपयोग आदि के क्षेत्र शोध किया है.
प्रदेश में निर्विघ्न लोकसभा निर्वाचन के लिए पुलिस की पीठ थपथपाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आकस्मिक रूप से पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस महानिदेशक सहित वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने लोकसभा निर्वाचन के सभी चरणों की प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से पूर्णता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस बल को बधाई दी।
Source – EMS https://www.emsindia.com/news/show/2663823/regional