फोन पर की 10 मिनट बात, फिर लगा दी चौथी मंजिल से छलांग

इंदौर में एक महीने में इस तरह की तीसरी घटना

Talked on the phone for 10 minutes, then jumped from the fourth floor, third such incident in a month in Indore. suicide
Talked on the phone for 10 minutes, then jumped from the fourth floor, third such incident in a month in Indore. suicide

 

बुलबुल ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। यह इंदौर की एक महीने में तीसरी घटना है। इससे पहले 13 वर्षीय अंजली ने 14वीं मंजिल और टीसीएस की प्रोजेक्ट मैनेजर 38 वर्षीय सुरभि जैन निवासी अनूप नगर ने आठवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी की थी। इंदौर में बढ़ रहे सुसाइड के मामले। प्रॉपर्टी ब्रोकर के यहां काम करती थी बुलबुल। ऑफिस खुलने से पहले भी पहुंच गई थी मृतका। शहर में ऊंचाई से कूदकर आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। कनाड़िया थाना क्षेत्र में एक युवती ने फोन पर बात करने के बाद चौथी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। suicide

प्रॉपर्टी ब्रोकर के यहां करती थी जॉब

पुलिस के मुताबिक गुरुवार को बुलबुल पुत्री मोहन चौहान (25) निवासी कनाड़िया ने कूदकर आत्महत्या की है। हमें प्रारंभिक सूचना मिली है कि वह कूदने से पहले किसी से फोन पर बात कर रही थी। वह गोकुल नगर में प्रॉपर्टी ब्रोकर के यहां काम करती थी।

समय से पहले पहुंच ऑफिस पहुंच गई थी युवती जिस समय यह घटनाक्रम हुआ तब, ऑफिस में कोई नहीं था, क्योंकि वह दफ्तर खुलने से पहले ही वहां पहुंच गई थी। वह तीन वर्ष से यहां काम कर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसने करीब 10 मिनट तक फोन पर बात की और फिर छलांग लगा दी। suicide

Also Read – छात्रवृत्ति से संबंधित लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण करें

सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं

फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्वजन का कहना है कि हमें नहीं पता कि क्या कारण है कि उसने यह कदम उठाया। पुलिस मोबाइल से पता लगा रही है कि वह किससे बात कर रही थी। युवती के पास से कोई सुसाइट नोट भी नहीं मिला है। संभावना जताई जा रही है कि फोन पर बात करने के दौरान विवाद हुआ होगा, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया होगा। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। suicide

एक माह में तीसरी घटना

बता दें कि एक माह में ऊंचाई से कूदकर आत्महत्या करने का यह तीसरा मामला है। इससे पहले 13 वर्षीय अंजली ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की थी। वहीं कुछ दिनों पहले विजय नगर थाना क्षेत्र में बीसीएम हाइट्स से टीसीएस की प्रोजेक्ट मैनेजर 38 वर्षीय सुरभि पुत्री अशोक कुमार जैन निवासी अनूप नगर ने आठवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button