एक लाख रुपए के कुख्यात इनामी डकैत गिरफ्तार

यूपी, राजस्थान और मध्यप्रदेश में कई वारदातों को अंजाम देने वाला डकैत शिवपुरी के जंगल से गिरफ्तार

Notorious dacoit carrying reward of one lakh rupees arrested, dacoit who committed many crimes in UP, Rajasthan and Madhya Pradesh arrested from Shivpuri forest
Notorious dacoit carrying reward of one lakh rupees arrested, dacoit who committed many crimes in UP, Rajasthan and Madhya Pradesh arrested from Shivpuri forest

भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर अपराधों एवं अपराधियों पर नियंत्रण करने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस सजगता से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में शिवपुरी जिले की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक लाख रुपए के कुख्यात इनामी डकैत सूरज पिता अनारथ पारदी उम्र 48 साल निवासी ग्राम सेंबड़ा को शिवपुरी जिले के जंगल से गिरफ्तार किया है।

डकैत उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान में चोरी, डकैती, लूट, हत्या का प्रयास जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम दे चुका है। कुख्यात आरोपी की तीन राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी। Notorious dacoit arrested

तीनों ही राज्यों में आरोपी पर कुल 22 अपराध दर्ज हैं। आरोपी के पास से पुलिस को 315 बोर का लोडेड देशी कट्टा, 3 जिंदा राउंड एवं 27 हजार 500 रुपए नगद मिले है। पुलिस ने आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की है।

हाल ही में दिया था चोरी- लूट की वारदात को अंजाम गिरफ्तार किए गए कुख्यात डकैत सूरज पारदी द्वारा शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में 24 एवं 25 जून 2024 को लूट व चोरी की की वारदातों को अंजाम दिया गया था।

दरअसल 25 जून को अनिल भारद्वाज अपने चार पहिया वाहन से भोपाल से गोहद जा रहे थे। रात करीब 2.30 बजे गाराघाट अमर नदी पुल के पास उनके वाहन का टायर पंचर हो गया। तभी रोड पर बांयी तरफ से चार लोग डंडे लेकर हमारे पास पहुंचे और उन्हें जंगल में अपने साथ ले गए। Notorious dacoit arrested

Also Read – बड़ा हादसा, महिलाएं और बच्चे बुरी तरह कुचलते चले गए

पुलिस ने जंगल में की आरोपी की तलाश

बदमाशों ने अनिल भारद्वाज से सोने की चेन, 2 सोने की अंगूठी एवं एक लाख रुपए नगद लूट लिए। इसकी शिकायत फरियादी ने सुभाषपुरा थाने में दर्ज कराई। इसी तरह फरियादी श्यामदास महाराज निवासी सांकरे बाले हनुमान मंदिर द्वारा थाना सुभाषपुरा रिर्पोट दर्ज करायी की। 24-25 जून की दरमियानी रात वह मंदिर के बाहर सो रहे थे।

अज्ञात व्यक्ति 6 हजार रुपए व मंदिर का डीवीआर चुराकर ले गए। उक्त दोनों ही मामलों में पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश आरंभ की। पुलिस ने जंगल में की आरोपी की तलाश दोनों घटनाओं के संज्ञान में आते ही पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देशावतु द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक श्री राठौड़ ने अति. पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं सीएसपी शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि श्री राजीव दुबे ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ग्राम धौलागढ़, करई, कैरउ, नयागांव, सेवड़ा, गोपालपुर, पटेवरी, कुंअरपुर, मुढेरी, सिंहनिवास में सर्चिंग की।

315 बोर का लोडेड देशी कट्टा, 3 जिंदा राउंड एवं 27 हजार 500 रुपए नगद बरामद

पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी की सांकरे बाले हनुमान मंदिर के जंगलों में गाराघाट रोड किनारे एक व्यक्ति कट्?टा लेकर घूम रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उक्त स्थान पर दबिश दी। यहां से पुलिस ने घेराबंदी कर सूरज पारदी को पकड़ा। उसके कब्जे से 315 बोर का लोडेड देशी कट्टा, 3 जिंदा राउंड एवं 27 हजार 500 रुपए नगद बरामद किए।

उत्तर प्रदेश में की थी डकैती आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उत्तर प्रदेश के जिला कन्नौज थाना कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी विमलेश चंद्र तिवारी के घर में 29.06.23 में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात को स्वीकार किया।

आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर व्यापारी के घर में घुसकर लोगों को बंधक बनाकर 50 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर, 7 लाख रुपए नगद व एक लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने आरोपी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। Notorious dacoit arrested

इनकी रही सराहनीय भूमिका आरोपी को गिरफ्तार करने में शिवपुरी पुलिस ने अथक प्रयास किए। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि श्री राजीब दुबे, प्रआर श्री महेशदत्त शर्मा, प्रआर श्री अभय सिंह, आर. श्री संजय जाट, आर. श्री काले खान, आर. श्री विमल मोरे, आर. श्री धर्मेन्द्र शर्मा, आर. श्री देवेन्द्र धाकड़ एवं आर. चालक श्री सोनू की सराहनीय भूमिका रही है। mppolice

source – मीडिया सेल
पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button